पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली पर इंग्लैंड में आरोप, आपराधिक मामला दर्ज

मैनचेस्टर/लाहौर
पाकिस्‍तान क्रिकेट एक नए विवाद के कारण शर्मसार हुआ है। युवा बल्‍लेबाज हैदर अली बलात्‍कार के आरोप में इंग्‍लैंड में गिरफ्तार हो गए हैं। यह घटना पाकिस्‍तान शाहीन के हाल ही में संपन्‍न इंग्‍लैंड दौरे के दौरान की है। 24 साल के हैदर अली पाकिस्‍तान ए टीम का हिस्‍सा हैं, जिन्‍हें पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने जांच पूरी होने तक अनंतिम रूप से निलंबित कर दिया है। ग्रेटर मैनचेस्‍टर पुलिस ने सोमवार को बलात्‍कार की रिपोर्ट प्राप्‍त करने की पुष्टि की है।

पुलिस ने की पुष्टि
ग्रेटर मैनचेस्‍टर पुलिस ने अपने बयान में कहा, 'हमने 24 साल के शख्‍स को गिरफ्तार किया है। यह आरोप है कि मैनचेस्‍टर के परिसर में 23 जुलाई 2025 को घटना हुई थी। शख्‍स इस समय जमानत पर है और आगे की कार्रवाई के लिए जांच होगी।' इंग्‍लैंड में पुलिस ने जांच के इस चरण में संदेह के घेरे के कारण क्रिकेटर का नाम नहीं लिया।

किसके खिलाफ लगा आरोप?
टेलीकॉम एशिया स्‍पोर्ट्स के मुताबिक, 'हैदर को बेकेनहम ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया, जहां शाहीन एमसीएसएसी के खिलाफ मुकाबला खेल रहे थे।' एक सूत्र ने बताया कि यह पाकिस्‍तानी मूल की लड़की के खिलाफ बलात्‍कार का मामला है। जानकारी मिली है कि हैदर को जमानत पर रिहा करने से पहले उनका पासपोर्ट जब्‍त कर लिया गया है।

पीसीबी ने किया सस्‍पेंड
पीसीबी प्रवक्‍ता ने कहा, 'हमें इस मामले और जांच के बारे में बताया गया। हमने हैदर को जांच पूरी होने तक निलंबित किया और इंग्‍लैंड में अपनी खुद की कार्यवाही करेंगे।' पीसीबी प्रवक्‍ता ने ध्‍यान दिलाया कि बोर्ड कानूनी प्रक्रिया में पूरा समर्थन करेगा और हैदर को कानूनी समर्थन भी देगा।

शाहीन का इंग्‍लैंड दौरा
पता हो कि शाहीन का इंग्‍लैंड दौरा 17 जुलाई से शुरू होकर 6 अगस्‍त को समाप्‍त हुआ। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन दिवसीय दो मुकाबले खेले गए, जो कि ड्रॉ रहे। शाहीन ने इसके बाद वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। कप्‍तान सउद शकील और हैदर के अलावा अधिकांश खिलाड़ी घर लौट चुके हैं।

हैदर अली का करियर
बता दें कि हैदर अली ने 2020 में अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्‍होंने दो वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व किया। वह पहले भी विवादों से घिरे रहे हैं। इसमें 2021 पाकिस्‍तान सुपर लीग के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्‍लंघन के कारण निलंबन शामिल है।

कौन है ये खिलाड़ी?
पाकिस्तान के जिस खिलाड़ी पर ये आरोप लगे हैं उसका नाम हैदर अली है। हैदर पाकिस्तान के लिए पांच वनडे औऱ 35 टी20 मैच खेल चुके हैं। साल 2020 में उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। दो वनडे मैच में उन्होंने बनाए हैं 42 रन जबकि 35 टी20 मैचों में उनके बल्ले से निकले हैं 505 रन जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। जहां तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात तो हैदर ने 27 मैच खेले हैं और 47.28 की औसत से 1797 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास में उनके बल्ले से पांच शतक और आठ अर्धशतक निकले हैं। लिस्ट-ए में उनके नाम 58 मैचों में 37.66 की औसत से 1996 रन हैं जिसमें दो शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। हैदर ने अभी तक कुल 164 टी20 मैच खेले हैं और 23.62 की औसत, 139.35 की स्ट्राइक रेट से 3141 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से 17 अर्धशतक निकले हैं।

पीसीबी ने किया सस्पेंड
इस मामले में पीसीबी ने भी दखल दिया है और बयान जारी कर बताया है कि उन्होंने हैदर क सस्पेंड कर दिया है। पीसीबी ने बयान में कहा, "जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक हमने हैदर को सस्पेंड कर दिया है। हम इंग्लैंड में अपनी खुद की कार्यवाही करेंगे।" पीसीबी ने साथ ही कहा है कि वह इस मामले की जांच में पूरा सपोर्ट करेगी और हैदर को भी जरूरी कानूनी मदद मुहैया कराएगी।

 

  • admin

    Related Posts

    भारत की नजरें निर्णायक मुकाबले पर, श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टी20 बना सीरीज़ फाइनल

    तिरूवनंतपुरम  आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम अपनी लय को कायम रखते हुए खराब फॉर्म से जूझ रही श्रीलंकाई टीम के खिलाफ शुक्रवार को तीसरा टी20 मैच और पांच मैचों की…

    ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नया कीर्तिमान बनाने उतरे जोकोविच, फैंस की बढ़ी धड़कनें

    माल्टा सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच की नजरें अब अगले साल होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन पर लगी हैं। इसमें वह रिकॉर्ड 25वां ग्रैंड स्लैम जीतने उतरेंगे। इससे पहले वह…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    धर्म

    पानी में चलकर होते हैं दर्शन! 300 मीटर गुफा में छिपी है नरसिंह मंदिर की रहस्यमयी दुनिया

    पानी में चलकर होते हैं दर्शन! 300 मीटर गुफा में छिपी है नरसिंह मंदिर की रहस्यमयी दुनिया

    आज का राशिफल 26 दिसंबर: सभी 12 राशियों का विस्तृत भविष्यफल पढ़ें

    आज का राशिफल 26 दिसंबर: सभी 12 राशियों का विस्तृत भविष्यफल पढ़ें

    तुलसी पूजन दिवस: संध्या समय अपनाएं ये सरल उपाय, मिलेगा कई गुना लाभ

    तुलसी पूजन दिवस: संध्या समय अपनाएं ये सरल उपाय, मिलेगा कई गुना लाभ

    महाशिवरात्रि 2026: कब करें पूजा और उपवास, तारीख अभी नोट करें

    महाशिवरात्रि 2026: कब करें पूजा और उपवास, तारीख अभी नोट करें

    नाग पाशम मंत्र और पद्मनाभस्वामी मंदिर: दरवाज़े के पीछे छुपा सदियों पुराना रहस्य

    नाग पाशम मंत्र और पद्मनाभस्वामी मंदिर: दरवाज़े के पीछे छुपा सदियों पुराना रहस्य

    1 जनवरी को खास योग का निर्माण, इन शुभ कार्यों से पूरे साल चमकेगा भाग्य

    1 जनवरी को खास योग का निर्माण, इन शुभ कार्यों से पूरे साल चमकेगा भाग्य