आईपीएल 2025 ऑक्शन में क्रिकेट जगत के वो 5 बड़े नाम जो रहे गए अनसोल्ड

नई दिल्ली
आईपीएल 2025 को लेकर रोमांच और बढ़ चुका है। इस बार सभी 10 टीमें कई नए खिलाड़ियों के साथ नजर आएंंगी। टूर्नामेंट के आगाज से पहले दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में खत्म हो चुका है और कुछ टीमें अब नए कोच और कप्तान के साथ ट्रॉफी की दावेदारी पेश करने के लिए बेताब हैं। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहले दिन लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने। जबकि, बिहार के महज 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है। युवा खिलाड़ियों को मंच देने वाली इस फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है। हालांकि, इस बीच कुछ ऐसा भी हुआ जिससे क्रिकेट जगत स्तब्ध है। इस बार दिग्गज बल्लेबाज, खतरनाक गेंदबाज समेत स्टार ऑलराउंडर भी अनसोल्ड रह गए।

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों ने बड़ी डील हासिल की, जबकि डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो जैसे बड़े नाम नहीं बिके। हैरानी की बात यह रही कि पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर को 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में कोई खरीददार नहीं मिला। 43 वर्षीय जेम्स एंडरसन ने अपने करियर में पहली बार नीलामी के लिए रजिस्टर कराया था, लेकिन उन्हें खरीदार नहीं मिला।

डेविड वॉर्नर (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये): यह आईपीएल में सबसे यादगार करियर में से एक का अंत है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को 2 करोड़ रुपये में कोई खरीदार नहीं मिला। अब सवाल यह है कि क्या हम उन्हें कमेंटेटर के तौर पर टूर्नामेंट में देखेंगे? वह पहले दिन की ही तरह दूसरे दिन भी अनसोल्ड रहे। डेविड वॉर्नर का ना बिकना हैरानी की बात रही।

पृथ्वी शॉ (बेस प्राइस 75 लाख रुपये): दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज किए जाने के बाद कोई भी इस ओपनर को नहीं खरीदना चाहता था। उन्होंने कैपिटल्स के साथ अपने करियर की शुरुआत की और 79 मैच खेले, जिसमें 1893 रन बनाए। पिछले दो सीजन में वे केवल 16 मैच ही खेल पाए। पिछले सीजन में उन्होंने केवल 198 रन बनाए। वह गलत कारणों और फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण चर्चा में रहे।

शार्दुल ठाकुर (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये): इस स्टार ऑलराउंडर का अनसोल्ड रहना एक बहुत बड़ा आश्चर्य था। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपनी छाप छोड़ने के बाद, शार्दुल को अच्छी डील मिलने की उम्मीद थी। हालांकि, वह नीलामी के दूसरे दिन आए जब टीमों के पास बहुत ज्यादा पैसे नहीं थे।

जेम्स एंडरसन (बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये): क्रिकेट फैंस को पूरी उम्मीद थी कि दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर भी बंपर बोली लगेगी। इंग्लैंड के इस दिग्गज गेंदबाज ने अपने करियर में पहली बार नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। यहां तक कि दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदने के लिए मशहूर सीएसके ने भी एंडरसन को नहीं खरीदा। उनको बोली प्रक्रिया से भी बाहर रखा गया।

एंडरसन को उम्मीद थी कि कोई ना कोई टीम तो उन्हें आईपीएल ऑक्शन में जरूर खरीदेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 1.25 करोड़ के बेस प्राइस के एंडरसन को खरीदना तो छोड़िए, उनका नाम ही ऑक्शन में नहीं लिया गया। आईपीएल की 10 टीमों ने उनका नाम ही ऑक्शन में नहीं लाने का फैसला किया। यानी कोई टीम उन्हें खरीदना ही नहीं चाहती थी। एंडरसन का नाम एक्सीलरेटेड ऑक्शन में भी नहीं आया।

डेरिल मिचेल (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये): न्यूजीलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए खुद को रजिस्टर किया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल के पिछले संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था लेकिन वह भी इस बार अनसोल्ड रहे।

 

admin

Related Posts

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उलटफेर: ऑस्ट्रेलिया की पहली हार, इंग्लैंड मजबूत, पाकिस्तान भारत से आगे

नई दिल्ली  ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में हार का सामना करना पड़ा है। शनिवार को मेलबर्न में हुए एशेज टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया…

एशेज का नया इतिहास, मेलबर्न में इंग्लैंड ने 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को मात दी

 मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा एशेज टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है. मैच के पहले ही दिन 20 विकेट गिर गए और पहले दिन का खेल खत्म…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

नए साल की शुरुआत में ग्रहों की चाल बदलेगी: जनवरी में चार ग्रह बदलेंगे राशि

नए साल की शुरुआत में ग्रहों की चाल बदलेगी: जनवरी में चार ग्रह बदलेंगे राशि

राशिफल 27 दिसंबर 2025: मेष से मीन तक, सभी 12 राशियों का आज का हाल

राशिफल 27 दिसंबर 2025: मेष से मीन तक, सभी 12 राशियों का आज का हाल

मौत को मात देकर शिवभक्त बना एकमात्र अंग्रेज, पत्नी के तप और बैजनाथ महादेव से जुड़ी चमत्कारी कथा

मौत को मात देकर शिवभक्त बना एकमात्र अंग्रेज, पत्नी के तप और बैजनाथ महादेव से जुड़ी चमत्कारी कथा

पानी में चलकर होते हैं दर्शन! 300 मीटर गुफा में छिपी है नरसिंह मंदिर की रहस्यमयी दुनिया

पानी में चलकर होते हैं दर्शन! 300 मीटर गुफा में छिपी है नरसिंह मंदिर की रहस्यमयी दुनिया

आज का राशिफल 26 दिसंबर: सभी 12 राशियों का विस्तृत भविष्यफल पढ़ें

आज का राशिफल 26 दिसंबर: सभी 12 राशियों का विस्तृत भविष्यफल पढ़ें

तुलसी पूजन दिवस: संध्या समय अपनाएं ये सरल उपाय, मिलेगा कई गुना लाभ

तुलसी पूजन दिवस: संध्या समय अपनाएं ये सरल उपाय, मिलेगा कई गुना लाभ