इंदौर में भिखारियों के खिलाफ बड़ा अभियान, सूचना देने पर एक हजार रुपये का इनाम

 इंदौर
 सर, मैं कश्मीर से बात कर रहा हूं। यहां एक भिक्षुक को भिक्षा लेते हुए पकड़ लिया है। मेरे सामने ही है। आपकी टीम कब तक आएगी। मुझे इनाम की राशि कैसे मिलेगी?… इस तरह के फोन देशभर के अलग-अलग राज्यों से हर दिन इंदौर की भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान टीम के पास आ रहे हैं।

देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का अब भिक्षुक मुक्त अभियान भी देशभर में उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। इंदौर जिले में भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के लिए इंदौर कलेक्टर ने यह अनूठा प्रयोग करते हुए चौराहों, धार्मिक स्थलों सहित अन्य जगह भिक्षा मांगने वालों की सूचना देने वाले शहरवासियों को एक हजार रुपये का इनाम देना शुरू किया।

दूसरे शहरों से आए कॉल

इसका परिणाम यह रहा कि इंदौर में एक माह में अब तक 23 लोगों को भिक्षुकों की सूचना देने के लिए पुरस्कृत किया गया। 100 से अधिक भिक्षुक भी पकड़े गए। भिक्षुकों पर नियंत्रण के लिए इंदौर में शुरू हुआ यह प्रयोग व हेल्पलाइन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

इसका असर यह रहा कि विगत दिनों भिक्षुक पकड़ने के लिए गुवाहटी, असम, पुडुचेरी, नागपुर सहित अन्य बड़े शहरों से 150 से ज्यादा कॉल इंदौर की टीम के पास आ चुके है।

भिक्षा देने पर सीधे केस दर्ज

महिला व बाल विकास विभाग द्वारा संचालित भिक्षावृत्ति मुक्त इंदौर अभियान के तीसरे चरण में दो जनवरी को कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी किया था, जो 28 फरवरी तक लागू रहेगा। इस दौरान भिक्षुकों को भिक्षा के रूप में कुछ भी देने पर, उनसे किसी तरह की सामग्री क्रय करने पर सीधे प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

दी गई इनामी राशि

इसके साथ ही भिक्षावृत्ति की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9691494951 जारी किया गया। जिस पर भिक्षुकों की सूचना देने वालों को एक हजार रुपये बतौर इनाम देने का भी कहा गया। इसके बाद से हर दिन बड़ी संख्या में कॉल आने शुरू हो गए। अब तक प्रशासन भिक्षुकों की सूचना देने वाले 28 लोगों का सम्मान कर उन्हें इनामी राशि दे चुका है।

अन्य राज्यों से हर दिन आ रहे कॉल

अभियान के प्रभारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर सिर्फ इंदौर जिले के लिए जारी किया गया है। यह नंबर सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो चुका है कि असम, कर्नाटका, कश्मीर,सिक्किम, हिमाचल, गुवाहटी, नागपुर, पुडुचेरी सहित मध्य प्रदेश के अन्य शहरों से भी भिक्षुकों के रेस्क्यू के लिए कॉल आ रहे हैं। लोग भिक्षुकों को पकड़कर काल कर इनाम की राशि के बारे में पूछते हैं।

तीन जनवरी से अब तक एक माह में 500 से ज्यादा कॉल आ चुके हैं, जिसमें 150 से अधिक अन्य राज्यों के थे। मिश्रा ने बताया कि भिक्षावृत्ति उन्मूलन दल द्वारा सूचना पर अब तक 100 से अधिक भिक्षुकों का रेस्क्यू किया जा चुका है।

भिक्षुक बताने पर दिया जा रहा इनाम

    इंदौर देश का पहला भिक्षुक मुक्त शहर बनने की ओर अग्रसर है। टीम के पास गुवाहाटी व देश के अन्य शहरों से भी भिक्षुकों की जानकारी देने वाले फोन आ रहे हैं। पूर्व में जब टीमें चौराहों पर भिक्षुकों के रेस्क्यू की कार्रवाई करती थी, उसके बाद कुछ दिन चौराहों व धार्मिंक स्थलों से भिक्षुक गायब रहते थे। बाद में दोबारा आ जाते थे। इस वजह से आम जनता को अभियान में शामिल करना तय किया। उन्हें भिक्षुक बताने पर इनाम भी दिया जा रहा है। इसके बेहतर रिजल्ट मिले। इस व्यवस्था को आगे भी जारी रखेंगे। – आशीष सिंह, कलेक्टर

इंदौर जिले तक ही सीमित है व्यवस्था

    हेल्पलाइन नंबर सिर्फ इंदौर जिले के लिए है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने से अन्य राज्यों से भी कॉल आ रहे हैं। हम उन्हें बता रहे हैं कि यह व्यवस्था सिर्फ इंदौर जिले तक ही सीमित है। – आरएन बुधोलिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला व बाल विकास अधिकारी

 

admin

Related Posts

बसामन मामा प्राकृतिक खेती प्रकल्प विंध्य के किसानों के लिए बनेगा मार्गदर्शक

प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को 9 से बढ़ाकर किया जायेगा 20 प्रतिशत तक केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की जा रही हैं वृहद स्तर पर प्रयोगशालाएं केंद्रीय मंत्री श्री शाह और…

मौत के मुंह से लौटा कुनाल: 115 दिन की लड़ाई, जहरीले सीरप ने उजाड़ दी जिंदगी

छिंदवाड़ा जहरीले कफ सीरप ‘कोल्ड्रिफ’ के जानलेवा कहर के बीच जाटाछापर निवासी पांच वर्षीय कुनाल यदुवंशी की कहानी एक चमत्कार से कम नहीं है। अब तक इस सीरप से 25…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

आज का राशिफल 26 दिसंबर: सभी 12 राशियों का विस्तृत भविष्यफल पढ़ें

आज का राशिफल 26 दिसंबर: सभी 12 राशियों का विस्तृत भविष्यफल पढ़ें

तुलसी पूजन दिवस: संध्या समय अपनाएं ये सरल उपाय, मिलेगा कई गुना लाभ

तुलसी पूजन दिवस: संध्या समय अपनाएं ये सरल उपाय, मिलेगा कई गुना लाभ

महाशिवरात्रि 2026: कब करें पूजा और उपवास, तारीख अभी नोट करें

महाशिवरात्रि 2026: कब करें पूजा और उपवास, तारीख अभी नोट करें

नाग पाशम मंत्र और पद्मनाभस्वामी मंदिर: दरवाज़े के पीछे छुपा सदियों पुराना रहस्य

नाग पाशम मंत्र और पद्मनाभस्वामी मंदिर: दरवाज़े के पीछे छुपा सदियों पुराना रहस्य

1 जनवरी को खास योग का निर्माण, इन शुभ कार्यों से पूरे साल चमकेगा भाग्य

1 जनवरी को खास योग का निर्माण, इन शुभ कार्यों से पूरे साल चमकेगा भाग्य

25 दिसंबर का राशिफल: नौकरी, व्यापार और स्वास्थ्य पर क्या पड़ेगा असर, जानें 12 राशियों का हाल

25 दिसंबर का राशिफल: नौकरी, व्यापार और स्वास्थ्य पर क्या पड़ेगा असर, जानें 12 राशियों का हाल