राजगढ़ : पचोर में कार हाईवे पर डिवाइडर से टकराई, दो बच्चों की मौके पर मौत, दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा

 राजगढ़ 

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अयोध्या से सूरत लौट रहा एक परिवार उस वक्त हादसे का शिकार हो गया जब उनकी XUV 500 कार हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में मां-बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

झपकी के चलते हुआ हादसा

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के दुबेपुरवा भवानीपुर के निवासी हैं। वे अयोध्या दर्शन के बाद दो कारों में सूरत के लिए रवाना हुए थे। राजगढ़ के पास ड्राइवर को झपकी आने से गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।

एक कार में कुल सात लोग सवार थे। अनमोल दुबे (16) और प्रियांशु पांडे (11) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रमिला पांडे (55) और शिवदेवी तिवारी (45) ने इलाज के दौरान शाजापुर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पचोर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पचोर अस्पताल भेजा गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें शाजापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

अयोध्या दर्शन कर लौट रहा था परिवार घायलों के परिजन आयुष दुबे ने बताया, हमने बुधवार को अयोध्या दर्शन किए। शाम को यूपी के गोंडा जिले के दुबेपुरवा भवानीपुर से दो कारों में सूरत के लिए निकले थे। रास्ते में हम सभी ने ढाबे पर चाय पी। इसके एक घंटे बाद ही एक कार का एक्सीडेंट हो गया।

अहमदाबाद जा रहे एम्बुलेंस चालक यग्नेश भाई रावल ने बताया, हाईवे पर कार से धुआं उठता देखा। इसके बाद ट्रक चालकों की मदद से कार से सभी को बाहर निकाला।

कार सवार सभी रिश्तेदार थे हादसे के बाद दूसरी कार के परिजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिस कार का एक्सीडेंट हुआ, उसे भोलेनाथ दुबे चला रहे थे। साथ में उनकी पत्नी पुष्टम दुबे (50), बेटा अनमोल दुबे, बेटी अंशिका दुबे, बहन प्रमिला पांडे, उनका बेटा प्रियांशु पांडे और बड़ी बहन शिवदेवी तिवारी बैठे थे।

अनमोल दुबे (16) और प्रियांशु पांडे (11) की मौके पर ही मौत हो गई। प्रमिला पांडे (55) और शिव देवी तिवारी (45) की मौत शाजापुर जिला अस्पताल में हुई। पुष्टम दुबे, अंशिका दुबे (14) और भोलेनाथ दुबे घायल हैं।

शाजापुर जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर दीपक पाटीदार ने बताया, 4 घायलों को पचोर से अस्पताल से लाया गया था। उपचार के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई। एक बच्ची और एक महिला का इलाज जारी है। वहीं, भोलेनाथ को मामूली चोटें आई हैं।

यूपी के रहने वाला है परिवार कार सवार सभी मूलतः उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के दुबेपुरवा भवानीपुर मोजा के रहने वाले हैं और सूरत में काम करते हैं। परिवार शादी समारोह में शामिल होने यूपी में अपने गांव गया था। वहां से लौटते समय अयोध्या दर्शन कर बुधवार शाम को दो कार से सूरत के लिए रवाना हुए थे।

एम्बुलेंस चालक और ट्रक ड्राइवरों ने निभाई मानवता

घटना के समय अहमदाबाद की ओर जा रहे एक एम्बुलेंस चालक यग्नेश भाई रावल ने बताया कि हाईवे पर कार से धुआं उठता देखा। उन्होंने ट्रक चालकों की मदद से कार का दरवाजा तोड़ा और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।
दुर्घटना की पूरी जानकारी

परिजनों के अनुसार, हादसे के कुछ देर पहले कार ड्राइवर भोलेनाथ दुबे ने बताया था कि उन्हें नींद आ रही है। इस पर परिवार ने एक ढाबे पर रुककर चाय पी थी, लेकिन एक घंटे बाद ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।

दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार लोग

    भोलेनाथ दुबे (ड्राइवर)

    पत्नी पुष्टम दुबे (50)

    बेटा अनमोल दुबे (16)

    बेटी अंशिका दुबे (14)

    बहन प्रमिला पांडे (55)

    प्रमिला का बेटा प्रियांशु पांडे (11)

    बड़ी बहन शिवदेवी तिवारी (45)

अस्पताल प्रशासन की जानकारी

शाजापुर जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर दीपक पाटीदार ने बताया कि हादसे में घायल चार लोगों को पचोर से लाया गया था। इनमें से दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक बच्ची और एक महिला का इलाज जारी है।

admin

Related Posts

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल और क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे लोकार्पण

भोपाल  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 दिसम्बर को सतना जिले को 652 करोड 54 लाख रूपये लागत के विकास कार्यो की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सतना शहर में 31…

रामपुर बाघेलान में सर्राफा व्यापारी के ठिकानों पर GST रेड, जांच दूसरे दिन भी जारी

सतना मुख्य बाजार स्थित प्रसिद्ध श्री विदुर सर्राफा शो-रूम एवं सुखनंदन सराफा में शुक्रवार दोपहर राज्य जीएसटी विभाग की वृत्त-1 की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा। करीब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

मौत को मात देकर शिवभक्त बना एकमात्र अंग्रेज, पत्नी के तप और बैजनाथ महादेव से जुड़ी चमत्कारी कथा

मौत को मात देकर शिवभक्त बना एकमात्र अंग्रेज, पत्नी के तप और बैजनाथ महादेव से जुड़ी चमत्कारी कथा

पानी में चलकर होते हैं दर्शन! 300 मीटर गुफा में छिपी है नरसिंह मंदिर की रहस्यमयी दुनिया

पानी में चलकर होते हैं दर्शन! 300 मीटर गुफा में छिपी है नरसिंह मंदिर की रहस्यमयी दुनिया

आज का राशिफल 26 दिसंबर: सभी 12 राशियों का विस्तृत भविष्यफल पढ़ें

आज का राशिफल 26 दिसंबर: सभी 12 राशियों का विस्तृत भविष्यफल पढ़ें

तुलसी पूजन दिवस: संध्या समय अपनाएं ये सरल उपाय, मिलेगा कई गुना लाभ

तुलसी पूजन दिवस: संध्या समय अपनाएं ये सरल उपाय, मिलेगा कई गुना लाभ

महाशिवरात्रि 2026: कब करें पूजा और उपवास, तारीख अभी नोट करें

महाशिवरात्रि 2026: कब करें पूजा और उपवास, तारीख अभी नोट करें

नाग पाशम मंत्र और पद्मनाभस्वामी मंदिर: दरवाज़े के पीछे छुपा सदियों पुराना रहस्य

नाग पाशम मंत्र और पद्मनाभस्वामी मंदिर: दरवाज़े के पीछे छुपा सदियों पुराना रहस्य