शिलोम के घर से मिले Sonam के गहने, Raja हत्याकांड में बहुत बड़ा खुलासा, आज भी इंदौर में जांच करेगी मेघालय पुलिस

इंदौर
 इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही शिलांग पुलिस की टीम के हाथ एक बड़ा सबूत लगा है. कुछ दिन पहले पुलिस की टीम 3 आरोपियों को लेकर शिलांग गई थी. शनिवार देर रात प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स को लेकर शिलांग एसआईटी की टीम फिर इंदौर पहुंची. पुलिस को राजा और सोनम के गायब हुए गहने और लैपटॉप की तलाश थी. इस बीच पूछताछ में शिलोम जेम्स ने खुलासा किया कि उसी ने गहने और लैपटॉप गायब किया था. उसने सभी चीजों को रतलाम में अपने ससुराल लाकर छिपा दिया था. इसके बाद पुलिस की टीम फौरन इंदौर से रतलाम पहुंच गई.

शिलांग एसआईटी की टीम ने रतलाम से सोनम और राजा के गोल्ड ज्वेलरी जब्त कर लिया है. इसके बाद राजा के भाई विपिन को भी क्राइम ब्रांच थाने बुलाया गया. विपिन से करीब 1 घंटे पुलिस ने बातचीत की और राजा और सोनम के गहने दिखाए. पुलिस ने सोने की चेन, अंगूठी मंगलसूत्र, पायल और बिछिया बरामद कर दिया है. ज्वेलरी के साथ लैपटॉप और पेन ड्राइव भी मिला है.

राजा के भाई ने दिया बड़ा बयान

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि पुलिस ने पूछा कि शादी में क्या रकम चढ़ाई थी, क्या-क्या दिया था, इसके बारे में पूछताछ की. इसे लेकर पुलिस को मैंने सारी जानकारी दी है. शादी में हमने रानी हार, अंगूठी, चेन दिया था. इसकी जानकारी दी है. राजा की चेन तो मुझे दिखाई नहीं है. रतलाम से जो चीजें बरामद की गई है, उसे दिखाया नहीं है.

सुबह से चल रही थी सुगबुगाहट
शिलांग एसआईटी के रतलाम आने की सूचना रविवार की सुबह से ही शहर में फैल गई थी। दोपहर तक टीम नहीं पहुंची। माणकचौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी व्यापारी के यहां पहुंचने की कई बार सूचनाएं निकली लेकिन हकीकत से परे रही। आखिरकार दोपहर करीब तीन बजे पुख्ता सूचना मिली कि शिलांग एसआईटी की टीम औ‌द्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना पहुंची है।

ससुराल में नहीं मिला मनोज गुप्ता शिलॉन्ग एसआईटी की टीम ने इंदौर-रतलाम बायपास के एक ढाबे पर कई घंटे तक सीनियर अफसरों से बात की। इसके बाद रतलाम के मंगलमूर्ति नगर में जाकर सर्चिंग की। स्थानीय औद्योगिक थाने की पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। टीम जब शिलोम के ससुराल पहुंची तो यहां ससुर मनोज गुप्ता नहीं मिले।

टीम ने आसपास वालों से बात की तो पता लगा कि उन्हें मनोज के बारे में कोई जानकारी नहीं है। एसआईटी का मानना है कि शिलोम के गिरफ्तार होने के बाद से ही मनोज को इस मामले में अपना नाम आने का डर था। इसके चलते वो फरार हो गया।

एसआईटी ने नहीं दिया कोई जवाब
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम आई शिलांग एसआईटी में चेरापूंजी के एसएचओ और एक अन्य साथ थे। मीडियाकर्मियों ने पहले पुलिस थाना और बाद में मंगलमूर्ति कॉलोनी में उनसे आरोपी, उसकी भूमिका, बैग आदि के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की किंतु उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। स्थानीय पुलिस ने भी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। सिलोम जेम्स (Silom James) वही प्रॉपर्टी ब्रोकर है, जिसने हत्याकांड के आरोपी विशाल को फ्लैट किराए पर दिलवाया था। फ्लैट में राज और सोनम ने फरारी काटी थी। 

कभी-कभार आते थे बेटी-दामाद
मंगलमूर्ति कॉलोनी में दोपहर में जैसे ही पुलिस मनोज गुप्ता के मकान के सामने पहुंची तो आसपास रहने वाले भी चौंक गए। पड़ौसियों का कहना था कि गुप्ता दंपती बहुत सीधे इंसान हैं। उनकी दो पुत्रियां हैं। बड़ी पुत्री ने जेम्स से प्रेम विवाह किया हुआ है जबकि छोटी बेटी इंदौर में पढ़ाई कर रही है। इस कॉलोनी में गुप्ता ने एक साल पहले ही मकान लिया था। वे आईसीआईसी प्रोडेंशियल का काम करते हैं। पड़ौसियों ने बताया कि बड़ी बेटी और दामाद त्योहार पर आते थे। पड़ोंसियों ने यह भी बताया कि बड़ी लड़की और दामाद इतने खुले विचारों के थे कि वे साथ में सिगरेट आदि का सेवन भी करते थे।

एसआईटी ने किचन से बरामद किया बैग
एसआईटी (Shillong SIT) की टीम और पुलिस के घर के अंदर जाने के बाद टीम ने जेन्स की निशानदेही पर घर के किचन में एक बैग बरामद किया। यह बैग जेन्स या उसकी पत्नी जूही ने ही यहां छिपाकर रखा था। बैग के अंदर रखे हुए सामानों का शिलांग एसआईटी ने आईए टीआई गायत्री सोनी व पुलिसकर्मियों के सामने पंचनामा बनाकर जब्त कर लिया। यहां से टीम वापस जेम्स को लेकर निकली जबकि दोनों युवतियां इसी मकान में रुक गई।

लोकल पुलिस के साथ पहुंची टीम
शिलांग एसआईटी दोपहर में दो कारों में औ‌द्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पहुंची। एक कार में अफसर, सिलोम जेम्स और दूसरी कार में उसकी पत्नी जूही और साली थी। थाने से लोकल पुलिस की मदद से एसआईटी सिलीम जेम्स को लेकर उसके ससुराल मंगल मूर्ति कॉलोनी पहुंची। मकान नंबर 56 पर ताला लगा हुआ था। ताला खोलकर आरोपी सिलीम जेम्स, उसकी पत्नी जूही, साली और एसआईटी सहित रतलाम पुलिस अंदर दाखिल हुई और दरवाजा बंद करके किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी।

शिलोम के ससुराल से मिला बैग
शिलांग पुलिस की टीम शिलोम जेम्स की निशानदेही पर रतलाम के मंगल मूर्ति नगर पहुंची थी. यहां उसके एक रिश्तेदार के घर से बैग बरामद किया गया. माना जा रहा है कि इसी बैग में शिलोम में गहने छिपाए थे. बताया जा रहा है कि सोनम शिलांग से आकर इंदौर में छिपी हुई थी. इसी दौरान शिलोम ने उसकी ज्वेलरी से भरा बैग इंदौर से लाकर रतलाम अपने ससुराल में छिपा दिया था.

बता दें कि 23 मई को शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने पहले राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, फिर उसे प्रेमी राज कुशवाहा और हत्या करने वाले 3 आरोपी आकाश राजपूत, विक्की चौहान और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया था. फिलहाल सभी शिलांग जेल में है.शिलांग से आकर सोनम इंदौर में एक फ्लैट में रुकी थी. इस फ्लैट को प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स ने किराए पर लिया था.

admin

Related Posts

ऑटो एक्सपो–2026: वाहन खरीदी पर आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट

रायपुर,  छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा 20 जनवरी 2026 से 05 फरवरी 2026 तक श्री राम बिजनेस पार्क, एमजीएम हॉस्पिटल के…

मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना: 57 मार्गों पर बस संचालन, पहली बार यात्री बस सुविधा से जुड़े 330 गाँव

मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना 2025 से दूरस्थ गाँवों को सुलभ आवागमन की सौगात रायपुर छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण अंचलों में आवागमन की सुविधा सुदृढ़ करने के उद्देश्य से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

पंचक आज आधी रात से प्रभावी, भूलकर भी ये शुभ कार्य किए तो हो सकता है नुकसान

पंचक आज आधी रात से प्रभावी, भूलकर भी ये शुभ कार्य किए तो हो सकता है नुकसान

बसंत पंचमी और पीले रंग का गहरा संबंध: क्या है इसके पीछे की मान्यता?

बसंत पंचमी और पीले रंग का गहरा संबंध: क्या है इसके पीछे की मान्यता?

हनुमान से बजरंगबली तक: इस नाम के पीछे छिपी है अद्भुत और प्रेरक कहानी

हनुमान से बजरंगबली तक: इस नाम के पीछे छिपी है अद्भुत और प्रेरक कहानी

आज का राशिफल 20 जनवरी: ग्रहों की स्थिति से जानें दिन कैसा रहेगा

आज का राशिफल 20 जनवरी: ग्रहों की स्थिति से जानें दिन कैसा रहेगा

कब मनाई जाएगी बसंत पंचमी—22 या 23 जनवरी? तिथि, पूजा समय और विधि की पूरी जानकारी

कब मनाई जाएगी बसंत पंचमी—22 या 23 जनवरी? तिथि, पूजा समय और विधि की पूरी जानकारी

क्या आप सही तरीके से पढ़ते हैं हनुमान चालीसा? जानिए 10 जरूरी नियम और आम भूलें

क्या आप सही तरीके से पढ़ते हैं हनुमान चालीसा? जानिए 10 जरूरी नियम और आम भूलें