कांग्रेस पार्षद रुबीना खान ने छात्रों को सलाह दी, गरबा जैसे कार्यक्रमों से रहें दूर

इंदौर 

मध्य प्रदेश में नवरात्रि के दौरान गरबा पंडालों में अन्य धर्मों के युवकों का प्रवेश रोकने के लिए कई हिंदू संगठनों ने तिलक, कलावा और आईडी कार्ड चेक करने जैसे नियम बनाए हैं, साथ ही ऐसा करने वाले युवकों को सबक सिखाने की बात भी कही है। हालांकि प्रदेश में जारी इस विवाद के बीच इंदौर में कांग्रेस पार्टी की एक मुस्लिम महिला नेता का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी कौम के युवकों से गरबा आयोजनों में नहीं जाने की अपील कर रही हैं। वह कह रही हैं कि उन आयोजनों में हमारा काम नहीं है तो फिर आप वहां क्या करने जाते हैं। यह अपील इंदौर की महिला पार्षद रुबीना खान ने की है। उन्होंने मुस्लिम युवाओं से गुजारिश करते हुए कहा है कि हमारी इज्जत हमारे अपने पास होती है, और जिस जगह पर लोग हमें नहीं देखना चाहते, ऐसे आयोजनों में हमें नहीं जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी जगह पर जाने पर अगर आपके साथ मारपीट होती है तो हम सबको परेशान होना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगर आपका कोई हिंदू दोस्त, आपको अपने साथ गरबा में चलने के लिए कहे तो क्या करना है।

पार्षद रुबीना खान ने ये सारी बातें सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहीं। इस दौरान उन्होंने कहा, 'आज मैं खास तौर पर अपनी कौम के बच्चों से मुखातिब हूं, मैं उनसे कहना चाहती हूं कि देखो कुछ लोग सोशल मीडिया पर लगातार कह रहे हैं, कि मुसलमानों के बच्चों को गरबा में मत आने दो। क्योंकि उनका मानना है कि मुस्लिम बच्चे यहां पर आते हैं तो कुछ गलत काम करते हैं, या गलत नीयत के साथ आते हैं। ऐसा उनका मानना है, लेकिन मैं अपने बच्चों से एक बात कहना चाहती हूं.. हमको क्या करना है वहां जाकर, आखिर क्यों जाते हो तुम वहां पर।'

'आपके मां-बाप के साथ सब परेशान होते हैं'

कांग्रेस पार्षद ने मुस्लिम युवाओं को संबोधित करते हुए वीडियो में आगे कहा, 'जब हमें पता है कि लोग हमें अवॉइड कर रहे हैं और हमें वहां नहीं देखना चाहते, तो अपनी इज्जत हमें अपने पास रखना चाहिए और वहां पर नहीं जाना चाहिए। मैं खासतौर पर अपनी कौम के जितने भी बच्चे हैं, उनसे यही गुजारिश करूंगी कि जब इस तरह से कोई आपको पकड़ता है, या कोई भी दल वाले जब आपको पकड़ते हैं, आपको पुलिस स्टेशन ले जाते हैं या आपके साथ मारपीट करते हैं, तो उसमें आपके मां-बाप तो परेशान होते हैं, हम लोग भी परेशान होते हैं। यह अच्छी बात नहीं है।

हिंदू दोस्त चलने का बोलें तो क्या करना है, यह भी बताया

इसके बाद उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि इस बार कोई भी ऐसा काम नहीं हो, एक भी मेरा बच्चा वहां पर पकड़ने में नहीं आए, या मुझे कोई एक भी ऐसा वीडियो नहीं मिलना चाहिए, कि जिसमें मुस्लिम कौम का एक भी बच्चा वहां पर गया हो। दूसरा खास तौर पर मैं कॉलेज में पढ़ने वाले या स्कूल में 11वीं-12वीं में पढ़ने वाले बच्चों से गुजारिश करना चाहती हूं कि बेटा तुम्हारे दोस्त, जाहिर है जब हम हिंदुस्तान में रहते हैं तो हिंदू भी दोस्त होते हैं, अगर वह बोलें भी कि चलो गरबा देखकर आते हैं, या अपन घूमकर आते हैं, तो अपने को नहीं जाना है। कहना है कि हम उस जगह नहीं जाएंगे, जहां पर हमारा काम नहीं है।' बता दें कि रुबीना खान इंदौर शहर के वार्ड नंबर 39 की पार्षद हैं।

admin

Related Posts

सांसद कंगना रनोट को लेकर मंडी में सियासी बवाल, युवा कांग्रेस ने चंदा अभियान चलाकर किया विरोध प्रदर्शन

मंडी हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने अपने 90 दिवसीय एजेंडे के तहत शनिवार को मंडी में सांसद कंगना रनोट के कथित बयानों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा…

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से की शिष्टाचार भेंट

जयपुर/नई दिल्ली मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्हें इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए हार्दिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

राशिफल 2026: सफलता और तरक्की के लिए इन बातों का रखें ध्यान, सभी राशियों का वार्षिक भविष्य

राशिफल 2026: सफलता और तरक्की के लिए इन बातों का रखें ध्यान, सभी राशियों का वार्षिक भविष्य

पौष पुत्रदा एकादशी 2024: 30 या 31 दिसंबर को व्रत? पढ़ें तिथि, मुहूर्त और महत्व

पौष पुत्रदा एकादशी 2024: 30 या 31 दिसंबर को व्रत? पढ़ें तिथि, मुहूर्त और महत्व

क्या एक गोत्र में शादी करने से जीवन में आती हैं परेशानियां? शास्त्र और मान्यताओं की पड़ताल

क्या एक गोत्र में शादी करने से जीवन में आती हैं परेशानियां? शास्त्र और मान्यताओं की पड़ताल

24 दिसंबर का राशिफल: सभी राशियों के लिए आज का भविष्यफल, जानें क्या कहती है सितारे

24 दिसंबर का राशिफल: सभी राशियों के लिए आज का भविष्यफल, जानें क्या कहती है सितारे

आज नहीं तो कभी नहीं! साल की अंतिम चतुर्थी पर गणेश पूजा में इन गलतियों से बचें

आज नहीं तो कभी नहीं! साल की अंतिम चतुर्थी पर गणेश पूजा में इन गलतियों से बचें

नववर्ष पर भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, तिरुपति बालाजी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन की व्यवस्था

नववर्ष पर भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, तिरुपति बालाजी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन की व्यवस्था