थाना अयोध्यानगर जोन-2 पुलिस की आनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह पर बडी कार्यवाही, नगदी सहित लगभग 50 लाख रुपये का मसरुका जब्त

आरोपियो पकडे ना जाये इसलिये कार और रेसिडेंसियल मल्टी में सेटअप लगाकर कराते थे बेटिंग।

 

पुलिस की पकड से बचने के लिये फर्जी एकाउंट, फर्जी सिम का इस्तेमाल कर करते थे ट्रांजेक्सन तथा व्हाट्सएप से कांटेक्ट।

पुलिस ने कराये लगभग 15 लाख रुपये आनलाईन फ्रीज ।

कम समय में बड़ा पैसा कमाने का लालच ने बना दिया ऑनलाइन सटोरी आरोपी ।

भोपाल

 नगरीय क्षेत्र भोपाल में हाल ही में चल रहे एशिया कप क्रिकेट के ऊपर ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले गिरोह पर सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणचारी मिश्र (IPS) एवं अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी (IPS) द्वारा निर्देश दिये थे ।

        उक्त दिशा निर्देशों के तारतम्य में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री विवेक सिंह (IPS) द्वारा आनलाईन गेबलिंग, बेटिंग तथा क्रिकेट सट्टा चलाने वाले गिरोह का पता कर उन पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके पालन में अति. पुलिस उपायुक्त श्री गौतम सोलंकी के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर संभाग श्री मनीष भारद्वाज (IPS) के मार्गदर्शन व नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे सहित गठित टीम ने शातिर आनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफास कर आनलाईन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले गिरोह से मौके पर आरोपियों से नगदी 3.54 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त 02 कार जिसमें जगह बदल बदल कर सट्टा संचालित कर रहे थे, तथा वारदात में उपयोग किये गये 05 लेपटाप, 40 स्मार्टफोन, 80सिमकार्ड, 180 एटीएम कार्ड्स, केस काउंटिंग मशीन, वाइफाई राउटर, तथा लगभग 1.5 करोड के हिसाब किताब की जानकारी रजिस्टर तथा अन्य इलेक्ट्रानिक गेजेट्स सहित लगभग 50  लाख रुपये का मशरूका बरामद करते हुये आरोपियों द्वारा उपयोग किये जा रहे खातों में लगभग 15 लाख रुपये फ्रीज करने में भी सफलता अर्जीत की ।

घटना का विवरण-
हाल ही के दिनों में क्रिकेट के अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट एशिया कप टूर्नामेंट मैच के दौरान मैच पर ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले गिरोह सक्रिय होने की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में मुखबीर तंत्र सक्रिय किये गये जिनकी सूचना पर मीनाल क्षेत्र में कार में आनलाईन सट्टा संचालन कर रहे दो आरोपियों को मोबाइल, लेपटाप , फर्जी एकाउंट के एटीएम कार्ड तथा कुछ नगदी सहित पकडा गया जिनसे पुछताछ में उनके द्वारा बडे रुप में काल सेंटर (बुक) संचालित करना भी स्वीकार किया जिनकी निशादेही पर भोजपुर रोड स्थित आरआरजी टाउनशिप मल्टी में रेसिडेंसियल फ्लेट में संचालित ऑनलाइन सट्टे के काल सेंटर(बुक) पर रैड की गई जहां अन्य 05 आरोपी बुक संचालित करते हुये मिले जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बडी संख्या में मोबाइल फोन, सिम कार्ड्स, एटीएम कार्ड्स, लेपटाप, नेटवर्किंग डिवाइसेस, नगदी, केश काउंटिंग मशीन इत्यादि जब्त किये गये। आरोपियों का कृत्य संगठित रुप से आनलाईन बेटिंग/सट्टा संचालित करना पाया जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. 415/25 धारा 4क सट्टा एक्ट, 112(2) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुछताछ में आरोपियों ने टेलीग्राम के माध्यम से आनलाइन सट्टे का पैनल प्राप्त कर फर्जी सिम, फर्जी खाते प्राप्त कर उनके माध्यम से बुक संचालित करना तथा लाभ अर्जित करना बताया। प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से नगदी कुल 3,54,000/- रुपये, 02 कार ( हुंडई अलकज़ार एवं आई '10),  40 मोबाइल , 80 सिम कार्ड्स,  177 एटीएम कार्ड्स, 5 लैपटॉप, राउटर वाई फाई, 180 बैंक खातें, करेंसी काउंटिंग मशीन, एकाउंट स्कैनर काउंटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस तथा लगभग 1.5 करोड रुपये के हिसाब किताब के रजिस्टर, इत्यादि जब्त किये गये। जब्त मसरुका का कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। प्रकरण में आरोपियो से प्राप्त फर्जी खातों के एटीएम को ब्लाक कर लगभग 15 लाख रुपये फ्रीज कराये गये है।

– आरोपियों द्वारा इंस्टाग्राम एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से टेलीग्राम पर ऑनलाइन स्पोर्ट गेमिंग  गैम्बलिंग एप पैनल महादेव जैसे बैटिंग ऐप के बारे में ट्रेनिंग लेकर यूएसडीटी एवं इंडियन करेंसी में भुगतान कर अज्ञात लोगों से रुद्र डायमंड वेबसाइट पोर्टल पैनल का एक्सेस लेकर देश भर से लोगों को उक्त बैटिंग साइट पर आईडी प्रोवाइड कर लगातार क्रिकेट मैच तथा अन्य प्रतियोगिता के मैचों पर बैटिंग करवाकर लाखों का ट्रांजैक्शन किया जाता रहा।

– आरोपी ग्राहकों से विभिन्न फर्जी एकाउंट्स में पैसे डलवाकर उन्हें बैटिंग प्वाइंट उपलब्ध कराते थे तथा उनकी पहचान उजागर न हो, इसलिए व्हाट्सऐप के माध्यम से आपस में कनेक्टेड होते थे।  इस अपराध में आरोपी एक-दूसरे से अपनी पहचान छुपाकर चीजों का आदान प्रदान करते थे। ताकि कोई भी बीच में पकड़ा जाए तो वह दूसरे तक पुलिस को न पहुंचा सके।

– उक्त पकड़े गए सातों आरोपी में वेबसाइट पोर्टल पैनल पर बैटिंग संचालित कर पैसों का बड़े रूप में ट्रांजैक्शन का हिसाब भी डायरी में मिला है।

– आरोपीगण, कॉल सेन्टर पर सेटअप फैलाकर बैटिंग ऑनलाइन सट्टा खिलाने के साथ-साथ कार से शहर की विभिन्न क्षेत्रों में जगह बदलकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलवाते थे जिसे पुलिस के द्वारा मीनाल के आस-पास से पकड़कर सख्ती से पूछताछ करने पर आरआरजी कैंपस भोजपुर रोड में चला रहे कॉल सेन्टर पर रैड कर वहां से अन्य पांच आरोपियों को लैपटॉप और अनगिनत मोबाइल और एटीएम कार्ड्स सहित पकड़ा गया ।

– पूर्व में ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म महादेव एप को बैन कर दिया गया है जिसके बाद उसी के जैसे बनाये गये यह रुद्र ऐप के पैनल पर हर प्रकार की ऑनलाइन गैंबलिंग बैटिंग कराई जाती है। जिसका उपयोग आरोपीगण कर रहे थे।

जब्त सामग्री- नगदी 3,54,000/- रुपये, 02 कार ( हुंडई अलकज़ार एवं आई 10),  40 मोबाइल , 80 सिम कार्ड्स,  177 एटीएम कार्ड्स, 5 लैपटॉप, राउटर वाई फाई, 180 बैंक खातें, करेंसी काउंटिंग मशीन, एकाउंट स्कैनर काउंटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस तथा लगभग 1.5 करोड रुपये के हिसाब किताब के रजिस्टर, इत्यादि कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये का मसरुका

– लगभग 50 एटीएम ब्लाक कर उनमें लगभग 15 लाख रुपये फ्रीज कराये गये।

नाम आरोपीगण –
01. अरुण वर्मा पिता खिलेश्वर राव वर्मा उम्र 28 साल निवासी ग्राम कुशमी थाना पलारी जिला बालोदा बाजार छत्तीसगढ़

02. डिगेश्वर प्रसाद वर्मा पुत्र राम प्यारे वर्मा उम्र 33 साल निवासी ग्राम खैरी थाना bhatapara जिला बालोदा बाजार छत्तीसगढ़

03. दिव्यांशु पवार पुत्र कैलाश पवार उम्र 26 वर्ष, चंदनगाव छिंदवाड़ा

04. गोपी मणिकपुरी पुत्र रघुनाथ दास मणिकपुरी उम्र 23 साल निवासी ग्राम  तिल्ला वार्ड नंबर 3 थाना तिल्ला जिला रायपुर

05. अंकित दास पिता सोहन दास उम्र 23 साल निवासी वार्ड नंबर 07 रावल मार्केट अमलई जिला शहडोल

06. तरुण वर्मा पिता परशुराम वर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम तुलसी नेवरा थाना तिल्ला जिला रायपुर छत्तीसगढ़

07. सुनील वर्मा पुत्र लेखराम वर्मा उम्र 35 साल निवासी ग्राम पलारी बस स्टैंड के पीछे वार्ड नंबर 13 थाना पलारी जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़।

 

सराहनीय भूमिका –  सहायक पुलिस आयुक्त श्री मनीष भारद्वाज (भापुसे), थाना प्रभारी श्री महेश लिल्हारे, उनि. सुदील देशमुख, सउनि. मनोज कछवाह, प्रआर 1177 अमित व्यास, प्रआर 3178 बृजेश सिंह, प्रआर 2233 रुपेश सिंह जादौन, प्र.आर. 316 भागवत कुशवाह, प्र.आर. 1616 राजेन्द्र राजपूत, प्रआर  2307 दिनेश मिश्रा, आर. 3040 अजय कुमार,  आर. 3514 राजेश अनोटिया, म.प्र.आर 1706 रोशनी जैन, आर. 4548 मनमोहन, आर. 3581 सतीष यादव, आर 1055 प्रदीप दामले, आर 3615 राजेन्द्र साहू, टेकनिकल सेल – आर. 3457 भूपेन्द्र उईके, म.आर.3877 पल्लवी शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

admin

Related Posts

मध्‍यप्रदेश पुलिस ने विगत एक सप्ताह में लूट व चोरी की बड़ी वारदातों का किया खुलासा

68 लाख रूपए से अधिक की संपत्ति बरामद भोपाल  मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के विभिन्न जिलों…

प्रदेश प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में देश में छठवें स्थान पर

भोपाल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। प्रदेश में नवकरणीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

आज नहीं तो कभी नहीं! साल की अंतिम चतुर्थी पर गणेश पूजा में इन गलतियों से बचें

आज नहीं तो कभी नहीं! साल की अंतिम चतुर्थी पर गणेश पूजा में इन गलतियों से बचें

नववर्ष पर भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, तिरुपति बालाजी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन की व्यवस्था

नववर्ष पर भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, तिरुपति बालाजी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन की व्यवस्था

पौष पूर्णिमा 2025: 2 या 3 जनवरी—कब मनाई जाएगी, शुभ समय और पूजा का पूरा विधान

पौष पूर्णिमा 2025: 2 या 3 जनवरी—कब मनाई जाएगी, शुभ समय और पूजा का पूरा विधान

सूर्य–चंद्र ग्रहण की पूरी गाइड: पंचांग की मान्यताएं और वैज्ञानिक तथ्य

सूर्य–चंद्र ग्रहण की पूरी गाइड: पंचांग की मान्यताएं और वैज्ञानिक तथ्य

आज का राशिफल 23 दिसंबर 2025: हनुमान जी की विशेष कृपा इन राशियों पर, किसकी चमकेगी किस्मत?

आज का राशिफल 23 दिसंबर 2025: हनुमान जी की विशेष कृपा इन राशियों पर, किसकी चमकेगी किस्मत?

पुराणों में अधिकमास का महत्व क्या है? जानिए क्यों माना जाता है यह पुण्यकाल

पुराणों में अधिकमास का महत्व क्या है? जानिए क्यों माना जाता है यह पुण्यकाल