WTC में बुमराह का जलवा, भारतीय सरज़मीं पर रचा अनोखा रिकॉर्ड

नई दिल्ली

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारतीय सरज़मीं पर अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं। उनसे पहले केवल रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा यह कारनामा कर चुके थे, लेकिन दोनों ही स्पिनर हैं।

वेस्टइंडीज की पहली पारी पर कहर
वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने मेहमान टीम को कोई मौका नहीं दिया। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाज़ी के सामने कैरेबियाई बल्लेबाज़ पूरी तरह फ्लॉप रहे और पहली पारी में महज़ 162 रन पर सिमट गए।

बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से 3 विकेट झटके। उन्होंने ओपनर जॉन कैंपबेल को आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने जस्टिन ग्रीव्स और जोहान लेयनी को शानदार यॉर्कर पर बोल्ड किया।

बुमराह ने इस प्रदर्शन के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में घरेलू मैदान पर 50 विकेट पूरे किए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बने।

बुमराह से पहले भारत की ओर से अश्विन (149 विकेट) और जडेजा (94 विकेट) ने घरेलू मैदान पर WTC में 50 विकेट पूरे किए थे। लेकिन दोनों स्पिनर हैं। ऐसे में बुमराह का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है।

13 मैचों में पूरे किए 50 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत में 13 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 50 विकेट चटकाए। उनका घरेलू मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देकर 6 विकेट रहा है। बुमराह की यॉर्कर गेंदों का कोई तोड़ नहीं माना जाता और जब वह लय में आते हैं, तो दुनिया का कोई भी बल्लेबाज़ उनके सामने टिक पाना आसान नहीं समझता।

करियर में 200 से ज़्यादा विकेट
जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने लगातार अपनी फिटनेस और धारदार गेंदबाज़ी से भारतीय आक्रमण की रीढ़ साबित किया है। अब तक खेले गए 49 टेस्ट मैचों में बुमराह 222 विकेट ले चुके हैं। इसमें 15 बार उन्होंने पारी में पाँच विकेट झटके हैं।

बुमराह का यह रिकॉर्ड साबित करता है कि वह सिर्फ विदेशी पिचों पर ही नहीं, बल्कि भारतीय परिस्थितियों में भी टीम इंडिया के लिए मैच जिताने वाले गेंदबाज़ हैं।

admin

Related Posts

खेल क्षेत्र में करियर को मिलेगी नई रफ्तार, पेशेवरों के लिए इंटर्नशिप नीति लागू

नई दिल्ली नई नीति के तहत, युवा मामले और खेल मंत्रालय और इसके प्रमुख संस्थानों में सालाना 452 इंटर्नशिप की पेशकश की जाएगी। इनमें भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), राष्ट्रीय डोपिंग…

विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा का कहर, शतकीय पारी से मुंबई की सिक्किम पर एकतरफा जीत

जयपुर  रोहित शर्मा (155) की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत मुंबई ने बुधवार को विजय हजारे टूर्नामेंट एलीट ग्रुप सी मुकाबले में सिक्किम को 117 गेंदे शेष रहते आठ विकेट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

राशिफल 2026: सफलता और तरक्की के लिए इन बातों का रखें ध्यान, सभी राशियों का वार्षिक भविष्य

राशिफल 2026: सफलता और तरक्की के लिए इन बातों का रखें ध्यान, सभी राशियों का वार्षिक भविष्य

पौष पुत्रदा एकादशी 2024: 30 या 31 दिसंबर को व्रत? पढ़ें तिथि, मुहूर्त और महत्व

पौष पुत्रदा एकादशी 2024: 30 या 31 दिसंबर को व्रत? पढ़ें तिथि, मुहूर्त और महत्व

क्या एक गोत्र में शादी करने से जीवन में आती हैं परेशानियां? शास्त्र और मान्यताओं की पड़ताल

क्या एक गोत्र में शादी करने से जीवन में आती हैं परेशानियां? शास्त्र और मान्यताओं की पड़ताल

24 दिसंबर का राशिफल: सभी राशियों के लिए आज का भविष्यफल, जानें क्या कहती है सितारे

24 दिसंबर का राशिफल: सभी राशियों के लिए आज का भविष्यफल, जानें क्या कहती है सितारे

आज नहीं तो कभी नहीं! साल की अंतिम चतुर्थी पर गणेश पूजा में इन गलतियों से बचें

आज नहीं तो कभी नहीं! साल की अंतिम चतुर्थी पर गणेश पूजा में इन गलतियों से बचें

नववर्ष पर भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, तिरुपति बालाजी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन की व्यवस्था

नववर्ष पर भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, तिरुपति बालाजी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन की व्यवस्था