पहला टीजर आते ही उड़ा फैंस का दिमाग — ‘एवेंजर्स: डूम्सडे की टाइमलाइन और Dr Doom को लेकर सवालों की बौछार

लॉस एंजिल्स

मार्वल स्‍टूडियो ने आख‍िरकार 'एवेंजर्स: डूम्सडे' का पहला टीजर रिलीज कर दिया है। वैसे तो यह टीजर सिनेमाघरों में 'अवतार 3' के साथ पहले से दिखाया जा रहा है। लेकिन अब जब यूट्यूब पर 1 मिनट 22 सेकेंड का पहला टीजर आया है, तो कैप्‍टन अमेरिका की वापसी को लेकर फैंस एक्‍साइटेड हो गए हैं। MCU ने 'एवेंजर्स डूम्‍सडे' के कुल 4 टीजर तैयार किए हैं। हालांकि, इनमें से 3 पहले ही इंटरनेट पर लीक हो चुके हैं। फैंस को जहां अब बाकी के 3 टीजर का बेसब्री से इंतजार है, वहीं डॉक्‍टर डूम बनकर वापस आ रहे रॉबर्ट डाउनी जून‍ियर के लिए बेताबी सबसे अध‍िक है। दिलचस्‍प बात यह है कि टीजर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर 'एवेंजर्स डूम्‍सडे' को लेकर नई फैन थ्‍योरीज भी आने लगी हैं। खासकर यह देखकर कि उनका कैप्‍टन अमेरिका यानी स्‍टीव रोजर्स का किरदार अब बाप बन चुका है।

'एवेंजर्स डूम्सडे' के टीजर का सबसे एक्‍साइटिंग पल वो है, जब स्‍क्रीन पर लिखा आता है कि स्‍टीव रोजर्स की एवेंजर्स डूम्‍सडे में वापसी हो रही है। इस 1.22 मिनट के टीजर की शुरुआत स्टीव रोजर्स के अपने घर तक मोटरसाइकिल चलाने से होती है, बैकग्राउंड में एवेंजर्स थीम का पियानो वर्जन बज रहा होता है। फिर हम उन्हें एक बॉक्स से अपना कॉस्ट्यूम निकालते देखते हैं। यह अपने आप में रोंगटे खड़े करने वाला सीन है। इसके बाद हम स्‍टीव को एक नवजात बच्चे को गोद में लिए, गर्व से निहारते देखते हैं। आखिर में सक्रीन पर लिखा जाता है, 'स्टीव रोजर्स 'एवेंजर्स: डूम्सडे' में वापस आएंगे।'

'एंडगेम' में दूसरी टाइमलाइन में चला गया था कैप्‍टन अमेरिका
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में स्टीव रोजर्स यानी कैप्‍टन अमेरिका को आखिरी बार 'एवेंजर्स: एंडगेम' में देखा था, जहां उन्होंने एवेंजर्स को इकट्ठा करने में मदद की थी और थानोस से दुनिया को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म के आखिर में, स्टीव ने अपनी वाइब्रेनियम शील्ड सैम विल्सन को दे दी, जिन्हें फाल्कन के नाम से भी जाना जाता है। अब उसे ही ऑफिशियली नया कैप्टन अमेरिका घोषित किया गया। 'एंडगेम' के क्‍लाइमैक्‍स में हमने देखा कि स्टीव बीते हुए कल में जाकर अपनी प्यार पेगी कार्टर से मिलते हैं।

दूसरी टाइमलाइन, डॉक्‍टर डूम से युद्ध, फैंस की थ्‍योरी
अब इस नए टीजर के आने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर थ्‍योरीज लेकर आ रहे हैं। एक ने लिखा है, 'साफ संकेत कि स्‍टीव और पेगी ने दूसरी टाइमलाइन में अपनी जिंदगी शांति से जी है। यह बच्‍चा उन्‍हीं दोनों का है। अब मजा आएगा।' एक अन्‍य ने लिखा है, 'रॉबर्ट डाउनी जूनियर MCU में डॉक्‍टर डूम बनकर आ रहे हैं और अब कैप्‍टन अमेरिका भी दूसरी टाइमलाइन में नजर आए हैं। यकीनन मेकर्स सीक्रेट वॉर्स में फिर से दोनों दिग्‍गजों को आमने-सामने एक-दूसरे से लड़ते दिखाएंगे। सिविल वॉर्स की यादें ताजा होने वाली हैं।'

टीजर देख फैंस पूछ रहे हैं ये सवाल
हालांकि, टीजर कई अनसुलझे सवाल भी खड़े करता है। फैंस पूछ रहे हैं कि आख‍िर 'एवेंजर्स: डूम्सडे' में उन्‍हें स्टीव रोजर्स का कौन सा वर्जन देखने को मिलेगा? कहानी किस टाइमलाइन को एक्सप्लोर करेगी? स्‍टीव की गोद में जो बच्‍चा दिख रहा है, क्‍या उसमें भी सुपरपावर्स हैं?

'एवेंजर्स डूम्‍सडे' की रिलीज डेट और कास्‍ट
वैसे जानकारी के लिए बता दें कि लीक हुए 3 टीजर में से एक रॉबर्ट डाउनी जूनियर के MCU में विलेन बनकर लौटने का है। इस फिल्म में कैप्‍टन अमेरिका के रूप में एक्‍टर क्रिस इवांस के साथ ही 'थॉर' क्रिस हेम्सवर्थ की भी वापसी होगी। इसके अलावा मेकर्स ने 'फैंटास्‍ट‍िक फोर' और X-Men फ्रेंचाइज को भी MCU में शामिल किया है। ऐसे में वैनेसा किर्बी, एंथनी मैकी, सेबेस्टियन स्टेन, लेटिटिया राइट, पॉल रड, टॉम हिडलेस्टन, पैट्रिक स्टीवर्ट, इयान मैककेलन, चैनिंग टैटम और पेड्रो पास्कल जैसे दिग्‍गज कलाकार 'एवेंजर्स डूम्‍सडे' में धूम मचाने आ रहे हैं। यह फिल्‍म अगले साल 18 दिसंबर, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

admin

Related Posts

50 की उम्र में एनरिक इग्लेसियस फिर बने पापा, गर्लफ्रेंड ने शेयर की बेबी की पहली झलक

लॉस एंजिल्स स्पेनिश सिंगर एनरिक इग्लेसियस के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है। उनकी गर्लफ्रेंड अन्ना कोर्निकोवा ने 17 दिसंबर को बच्चे को जन्म दिया। अब उन्होंने न्यूबॉर्न बेबी की…

प्रेग्नेंसी के बाद बदलावों पर कियारा की प्रतिक्रिया, बिकिनी सीन नहीं करने का फैसला!

मुंबई  कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इसी साल पैरेंट्स बने हैं। मां बनने के अगले महीने बाद ही कियारा की फिल्म वॉर 2 रिलीज हुई थी। हालांकि इससे पहले फिल्म…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

राशिफल 2026: सफलता और तरक्की के लिए इन बातों का रखें ध्यान, सभी राशियों का वार्षिक भविष्य

राशिफल 2026: सफलता और तरक्की के लिए इन बातों का रखें ध्यान, सभी राशियों का वार्षिक भविष्य

पौष पुत्रदा एकादशी 2024: 30 या 31 दिसंबर को व्रत? पढ़ें तिथि, मुहूर्त और महत्व

पौष पुत्रदा एकादशी 2024: 30 या 31 दिसंबर को व्रत? पढ़ें तिथि, मुहूर्त और महत्व

क्या एक गोत्र में शादी करने से जीवन में आती हैं परेशानियां? शास्त्र और मान्यताओं की पड़ताल

क्या एक गोत्र में शादी करने से जीवन में आती हैं परेशानियां? शास्त्र और मान्यताओं की पड़ताल

24 दिसंबर का राशिफल: सभी राशियों के लिए आज का भविष्यफल, जानें क्या कहती है सितारे

24 दिसंबर का राशिफल: सभी राशियों के लिए आज का भविष्यफल, जानें क्या कहती है सितारे

आज नहीं तो कभी नहीं! साल की अंतिम चतुर्थी पर गणेश पूजा में इन गलतियों से बचें

आज नहीं तो कभी नहीं! साल की अंतिम चतुर्थी पर गणेश पूजा में इन गलतियों से बचें

नववर्ष पर भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, तिरुपति बालाजी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन की व्यवस्था

नववर्ष पर भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, तिरुपति बालाजी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन की व्यवस्था