संभल में बिजली विभाग की छापेमारी, अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन सील

संभल 

 जहां संभल में बीते दिन रविवार को मस्जिद से लेकर मदरसे पर सुबह से लेकर शाम तक कार्रवाई चली तो आज संभल में पुलिस और प्रशासन ने बिजली चोरी के खिलाफ बड़ा एक्शन शुरू किया है. राय सत्ती थाना क्षेत्र में आज सुबह 5 बजे से व्यापक छापेमारी की जा रही है. इस कार्रवाई में बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हैं. डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी केके विश्नोई की अगुवाई में भारी पुलिस बल तैनात है. प्रशासन का कहना है कि छापेमारी के दायरे में धार्मिक स्थल भी आ सकते हैं और बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले से जुड़ी पल-पल की अपडेट पढ़ने के लिए लाइव से जुड़े रहे…

बिजली चोरी करके कई ई-रिक्शा बैटरी को किया जा रहा चार्ज, JE ने पकड़ा

संभल में बिजली विभाग की टीम ने राय सत्ती इलाके में अवैध रूप से चल रहे ई रिक्शा बैटरी चार्जिंग स्टेशन को पकड़ा है. जहां पर अवैध रूप से बिजली चोरी करके कई ई-रिक्शा बैटरी चार्जिंग की जा रही थी. बिजली विभाग ने इस जगह से कई चार्जिंग इक्विपमेंट बरामद करते हुए इसे सील कर दिया. बिजली विभाग के JE दीपक कुमार से बातचीत करते हुए न्यूज18 इंडिया ने पूरी जानकारी ली है. यह घर किसका है इसके बारे में बिजली विभाग को भी जानकारी नहीं मिल पाई थी लेकिन उनका कहना था कि उन्होंने यहां पर बाहर से एक बिजली के पोल से आई हुई बड़ी केबल को पकड़ा था जो एक बड़े हॉल के कमरे से आ रही थी और यहां पर ई रिक्शा को गुपचुप तरीके से चार्ज किया जा रहा है. हम इसे सील कर रहे हैं.

 संभल में बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई, डीएम बोले- डेढ़ करोड़ का लाइन लास रोका गया

संभल में बिजली चोरी के मामले को लेकर डीएम ने बताया कि रायसत्ती और सराय तरीन में छापेमारी के दौरान कई अवैध कनेक्शन पकड़े गए. पिछले एक साल में संभल प्रशासन ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये के लाइन लास को रोकने में सफलता हासिल की है. अभियान में मुस्तफा मस्जिद में बिजली चोरी पकड़ी गई, वहीं कुछ ई-रिक्शे अवैध रूप से चार्जिंग कर रहे थे. इसके अलावा डेरी में भी अवैध कनेक्शन का खुलासा हुआ.

सांसद बर्क के इलाके रायसत्ती-नखासा में बिजली चोरी पर प्रशासन ने मारा छापा

संभल में बिजली चोरी के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा अभियान शुरू कर दिया है. सांसद जियाउर्रहमान बर्क के ग्रहक्षेत्र रायसत्ती और नखासा से शुरू हुए अभियान में डीएम और एसपी के नेतृत्व में अधिकारी और कर्मचारी घर-घर और दुकानों में बिजली चोरी की जांच कर रहे हैं. अब कार्रवाई सराय तरीन इलाके में भी पहुंच चुकी है, जहां नबाबखेल मोहल्ले में टीमें सक्रिय हैं और प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

 रायसत्ती और सराय तरीन के बाद अब किन इलाकों में होगी छापेमारी, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता हिमांशु वार्ष्णेय ने बताया

संभल जिले में बिजली चोरी के खिलाफ प्रशासन और बिजली विभाग की कार्रवाई जारी है. बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता हिमांशु वार्ष्णेय ने बताया कि आज रायसत्ती इलाके में दूध के एक बड़े कारोबार के परिसर में अवैध कनेक्शन पकड़ा गया. इसके अलावा सराय तरीन और अन्य क्षेत्रों में भी टीमों ने सर्च ऑपरेशन किया. इस अभियान में डीएम और एसपी की मौजूदगी रही, और सात टीमों ने मिलकर छापेमारी की. अभी कुछ इलाके और हैं जिन्हें चिन्हित किया जाना है. उन्होंने कहा कि आज तीन से चार प्रमुख क्षेत्रों में सर्च किया गया और अब तक 5-6 घरों में अवैध बिजली कनेक्शन पाए गए हैं. हिमांशु वार्ष्णेय ने बताया कि पिछले एक साल में चलाए गए अभियान के चलते लोगों में जागरूकता बढ़ी है. अब लोग मीटर और स्मार्ट मीटर लगवा रहे हैं और बिजली का बिल समय पर भर रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि बिजली चोरी पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और इससे बिजली के सही उपयोग में काफी सुधार आएगा.

: सराय तरीन में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, डीएम-एसपी की मौजूदगी में हो रही चेकिंग

राय सत्ती के बाद अब सराय तरीन इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. डीएम और एसपी की मौजूदगी में बिजली विभाग की टीमें घर-घर जाकर बिजली चोरी की जांच कर रही हैं. करीब 60-70 गाड़ियों से अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं. सराय तरीन के नबाबखेल मोहल्ले में चल रही इस चेकिंग से इलाके में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों ने बताया कि अवैध कनेक्शन और कटिया डालकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन की इस पैनी नजर के चलते इलाके के लोग भी पुलिस और बिजली विभाग की कार्रवाई को गंभीरता से देख रहे हैं.

 

admin

Related Posts

अमृत मंथन–2026 : अमृत 2.0 परियोजनाओं की प्रगति को लेकर राज्य स्तरीय कार्यशाला हुई

भोपाल नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा अमृत 2.0 मिशन अंतर्गत प्रदेश के नगरीय निकायों में संचालित जलप्रदाय एवं सीवरेज परियोजनाओं को गति प्रदान करने के उद्देश्य से “अमृत मंथन–2026”…

वंदे मातरम् गीत और बिरसा मुण्डा के संघर्ष ने स्वतंत्रता आंदोलन को दिया जनाधार : राज्यपाल पटेल

राज्यपाल राष्ट्रीय चेतना के दो स्वर विषय पर आयोजित संगोष्ठी में हुए शामिल भोपाल राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा का जमीनी, जन-आधारित संघर्ष और ‘वंदे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

आज का राशिफल 20 जनवरी: ग्रहों की स्थिति से जानें दिन कैसा रहेगा

आज का राशिफल 20 जनवरी: ग्रहों की स्थिति से जानें दिन कैसा रहेगा

कब मनाई जाएगी बसंत पंचमी—22 या 23 जनवरी? तिथि, पूजा समय और विधि की पूरी जानकारी

कब मनाई जाएगी बसंत पंचमी—22 या 23 जनवरी? तिथि, पूजा समय और विधि की पूरी जानकारी

क्या आप सही तरीके से पढ़ते हैं हनुमान चालीसा? जानिए 10 जरूरी नियम और आम भूलें

क्या आप सही तरीके से पढ़ते हैं हनुमान चालीसा? जानिए 10 जरूरी नियम और आम भूलें

गरुड़ पुराण के अनुसार अंतिम संस्कार में 5 प्रकार के लोग नहीं कर सकते भागीदारी

गरुड़ पुराण के अनुसार अंतिम संस्कार में 5 प्रकार के लोग नहीं कर सकते भागीदारी

वसंत पंचमी 2026: करियर को मिले रॉकेट जैसी रफ्तार, अपनाएं ये 5 खास उपाय

वसंत पंचमी 2026: करियर को मिले रॉकेट जैसी रफ्तार, अपनाएं ये 5 खास उपाय

आज का दिन कैसा रहेगा? 19 जनवरी का संपूर्ण राशिफल

आज का दिन कैसा रहेगा? 19 जनवरी का संपूर्ण राशिफल