भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर क्रोमा ने Republic Day Sale की घोषणा कर दी है. इस सेल में iPhone 17 और Galaxy S25 Ultra जैसे प्रीमियम फोन भारी छूट के साथ मिल रहे हैं. Croma की यह सेल 26 जनवरी तक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर जारी रहेगी. खास बात यह है कि सेल में एक्सचेंज, बैंक कैशबैक और बोनस ऑफर्स जैसे फायदे मिल रहे हैं.इसके अलावा लैपटॉप और टीवी पर भी दमदार डिस्काउंट मिल रहा है.
iPhone 17 और iPhone 15 पर सबसे बड़ी कटौती
Croma Republic Day Sale का सबसे बड़ा आकर्षण iPhone 17 है, जो अब ₹82,900 की लॉन्च कीमत से घटकर प्रभावी रूप से ₹47,990 में मिल रहा है. यह कीमत एक्सचेंज वैल्यू, ₹2,000 बैंक कैशबैक और ₹8,000 के अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस जैसे फायदे मिलाकर होती है. हालांकि, एक्सचेंज का फायदा पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है. वहीं iPhone 15 भी ग्राहकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है और यह ₹59,900 की बाजार कीमत के मुकाबले ₹31,990 की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध है. यह ऑफर उन यूजर्स के लिए खास है जो Apple इकोसिस्टम में एंट्री करना चाहते हैं.
Samsung फ्लैगशिप फोन्स पर दमदार डील
Apple के साथ-साथ Samsung स्मार्टफोन्स पर भी Croma ने जोरदार ऑफर पेश किए हैं. Galaxy S25 को Galaxy S24 के एक्सचेंज पर ₹50,499 में खरीदा जा सकता है. वहीं Galaxy S25 Ultra, Galaxy S24 Ultra के एक्सचेंज पर ₹79,999 की प्रभावी कीमत में उपलब्ध है. इसके अलावा फोल्डेबल फोन पसंद करने वालों के लिए Samsung Z Fold 7 भी शामिल है, जो Z Fold 6 के एक्सचेंज पर ₹1,09,999 में मिल सकता है. यहां भी कीमत फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी.
Laptop पर मिल रहा Student Offers
सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, Croma Republic Day Sale में लैपटॉप खरीदारों के लिए भी खास ऑफर्स हैं. MacBook Air M4 स्टूडेंट प्राइस पर ₹55,911 में उपलब्ध है, जिसमें बैंक कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी शामिल हैं. इसके अलावा HP OmniBook 5 (13th Gen) को ₹48,130 की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये डील्स खासतौर पर स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर लाई गईं हैं.
TV और Home Appliances पर भारी छूट
इस सेल में Samsung Neo QLED 65-इंच TV की कीमत ₹1,75,000 से घटकर ₹98,990 हो गई है. वहीं TCL का 55-इंच QLED TV ₹38,990 में मिल रहा है. फ्रंट-लोड वॉशिंग मशीनों की शुरुआती कीमत ₹31,290 रखी गई है. Marshall Bluetooth स्पीकर्स पर 35 प्रतिशत तक की छूट और चुनिंदा एयर कंडीशनर्स पर ₹11,500 तक के डिस्काउंट मिल रहे हैं.








