हरियाणा में शैलजा की नाराजगी कांग्रेस को पड़ेगी भारी! खट्टर की शैलजा को अपने पाले में लाने की कोशिश

 नई दिल्ली

हरियाणा में कुमारी शैलजा को लेकर सियासत गर्मा गई है. बीजेपी ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए ऑफर दे दिया है. पूर्व सीएम मनोहर लाल ने एक कार्यक्रम में कहा कि, 'बहन कुमारी शैलजा का कांग्रेस में अपमान हुआ है. हमने कई नेताओं को अपने साथ मिलाया है और हम तैयार हैं उन्हें भी अपने साथ लाने के लिए."

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि पार्टी की दलित नेता कुमारी शैलजा का अपमान हुआ है. उन्होंने कहा कि शैलजा को गालियां तक दी गई हैं और अब वे घर बैठी हैं. मुख्यमंत्री खट्टर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा और गांधी परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा, "इस अपमान के बावजूद उन्हें कोई शर्म नहीं आई है. आज एक बड़ा वर्ग सोच रहा है कि क्या करें. हमने कई नेताओं को अपने साथ मिलाया है और हम तैयार हैं उन्हें भी अपने साथ लाने के लिए."

खट्टर की टिप्पणी से सियासी हचलल
खट्टर की इस टिप्पणी ने हरियाणा की चुनावी राजनीति में हलचल मचा दी है, खासकर तब जब कुमारी शैलजा पिछले हफ्ते से पार्टी के प्रचार से दूर हैं. हालाँकि वे अपने घर पर समर्थकों से मिल रही हैं, लेकिन क्षेत्र में सक्रिय नहीं दिख रही हैं. दलित वोट बैंक की राजनीति करने वाली पार्टियां भी शैलजा को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही हैं.

13 सितंबर को शैलजा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था, लेकिन इसके बाद से न ही वे हरियाणा के प्रचार अभियान में शामिल हुई हैं और न ही सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं.

बीजेपी भी कर रही हमला
इस बीच, बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब कांग्रेस अपनी दलित नेता कुमारी शैलजा का सम्मान नहीं कर पाई, तो वह प्रदेश के बाकी दलितों का क्या करेगी. शैलजा की नाराजगी ने हरियाणा की चुनावी राजनीति में हलचल मचा दी है. हाल ही में, बीएसपी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने भी शैलजा के बहाने कांग्रेस पर हमला किया था, जिससे यह मुद्दा और गरमा गया है.

19 सितंबर को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने हरियाणा में अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जैसे नेता आरक्षण खत्म करना चाहते हैं.

आकाश आनंद ने भी कांग्रेस को भी घेरा
इस दौरान आकाश आनंद ने कहा था कि आप सब जान लीजिए कि संविधान हमारी पहचान है और आरक्षण को हम खत्म नहीं होने देंगे. उन्होंने कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा का भी जिक्र किया और कहा, “आपने देखा होगा कि हुड्डा के समर्थकों ने शैलजा के बारे में कितनी बुरी बातें कही हैं. वह एक बड़ी दलित नेता हैं. हम उनका सम्मान करते हैं.”

राहुल गांधी पर निशाना
उन्होंने राहुल को निशाने पर लेते हुए कहा, 'हरियाणा की अपनी दलित बेटी इनसे बर्दाश्त नहीं होती है. हमारा सम्मान तो ये लोग क्या ही करेंगे. कुमारी शैलजा के लिए हुड्डा के समर्थक कितना बुरा बोलते हैं लेकिन कांग्रेस के नेता चुप रहे. वह दलितों की बड़ी नेता हैं. कांग्रेस दलितों को कभी सम्मान नहीं देती और न भविष्य में देगी. हम कुमारी शैलजा का पूरा सम्मान करते है. हरियाणा को बताना चाहते है कि आप दलित होकर कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं लेकिन कांग्रेस हमेशा दलित विरोधी ही रहेगी.'

admin

Related Posts

दिग्विजय सिंह ने कहा: अयोध्या जाने की आवश्यकता नहीं, ‘अहं ब्रह्मास्मि’ का जिक्र किया

भोपाल  मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने दिग्विजय सिंह से राम मंदिर जाने को…

ममता बनर्जी के लिए चुनौती: बंगाल में हुमायूं कबीर समेत तीन मुस्लिम नेताओं की सक्रियता

कलकत्ता पश्चिम बंगाल की राजनीति तेजी से गरमा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होना है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए यहां…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

मौत को मात देकर शिवभक्त बना एकमात्र अंग्रेज, पत्नी के तप और बैजनाथ महादेव से जुड़ी चमत्कारी कथा

मौत को मात देकर शिवभक्त बना एकमात्र अंग्रेज, पत्नी के तप और बैजनाथ महादेव से जुड़ी चमत्कारी कथा

पानी में चलकर होते हैं दर्शन! 300 मीटर गुफा में छिपी है नरसिंह मंदिर की रहस्यमयी दुनिया

पानी में चलकर होते हैं दर्शन! 300 मीटर गुफा में छिपी है नरसिंह मंदिर की रहस्यमयी दुनिया

आज का राशिफल 26 दिसंबर: सभी 12 राशियों का विस्तृत भविष्यफल पढ़ें

आज का राशिफल 26 दिसंबर: सभी 12 राशियों का विस्तृत भविष्यफल पढ़ें

तुलसी पूजन दिवस: संध्या समय अपनाएं ये सरल उपाय, मिलेगा कई गुना लाभ

तुलसी पूजन दिवस: संध्या समय अपनाएं ये सरल उपाय, मिलेगा कई गुना लाभ

महाशिवरात्रि 2026: कब करें पूजा और उपवास, तारीख अभी नोट करें

महाशिवरात्रि 2026: कब करें पूजा और उपवास, तारीख अभी नोट करें

नाग पाशम मंत्र और पद्मनाभस्वामी मंदिर: दरवाज़े के पीछे छुपा सदियों पुराना रहस्य

नाग पाशम मंत्र और पद्मनाभस्वामी मंदिर: दरवाज़े के पीछे छुपा सदियों पुराना रहस्य