मुख्यमंत्री बनने के बाद आतिशी ने बताया अगले 4 माह का प्लान, बोलीं- सफल नहीं होने देंगे BJP का षड्यंत्र

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आतिशी ने अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जमकर गुणगान किया। साथ ही उपराज्यपाल और भाजपा पर बरसते हुए अगले चार महीने के लिए अपना प्लान भी बताया। अपनी प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत करते हुए आतिशी ने कहा, मैं दिल्ली की बेटी, दिल्ली के इतिहास में सबसे लोकप्रिय नेता, मेरे बड़े भाई और राजनीतिक गुरु अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने मेरे ऊपर भरोसा किया। उन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। दिल्ली के लोगों की देखरेख की जिम्मेदारी।

आतिशी ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ जरूर ली है, लेकिन यह काफी भावुक क्षण है क्योंकि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं है। कहा कि केजरीवाल ने 10 साल में दिल्ली की तस्वीर बदल कर रख दी है। उन्होंने दिल्ली के आम लोगों की जिंदगी बदल दी। केजरीवाल ने समझा कि आम लोगों के लिए घर चलाना कितना मुश्किल होता है। उन्होंने दिल्लीवालों को फ्री बिजली दी। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य बदल डाला। केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया। महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी। अब महिलाओं को अपना इलाज कराने के लिए गहने गिरवी नहीं रखने पड़ते हैं।

आतिशी ने सवालिया लहजे में कहा कि क्यों आज अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं हैं। क्योंकि बीजेपी की केंद्र सरकार ने केजरीवाल के खिलाफ षड्यंत्र रचा। उन पर झूठे मुकदमे लगाए। छह महीने से ज्यादा जेल में रखा। उनको तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन, अरविंद केजरीवाल झुके नहीं, दबे नहीं। अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी दुर्भावना से की गई। कोई और नेता होता तो जमानत पर बाहर आने के बाद कुर्सी पर बैठ जाता, लेकिन केजरीवाल ने ईमानदारी का परिचय देते हुए कहा कि वह जनता की अदालत में जाएंगे और उसके फैसले के बाद ही सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे। शायद यह देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में ऐसा अकेला उदाहरण है।

आतिशी ने कहा कि अब हम सबको मिलकर एक ही काम करना है। फरवरी में होने वाले चुनाव में दो करोड़ लोगों को फिर से अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाना है। आतिशी ने कहा कि बीजेपी के साथ मिलकर एलजी साहब सरकार के सभी कामों में अड़ंगा डाल रहे हैं। ये लोग सभी सुविधाओं को रोकने का काम कर रहे हैं। अगर केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो बीजेपी सभी सुविधाओं को बंद कर देगी।

अगले चार महीने का प्लान बताते हुए आतिशी ने कहा कि मेरा यही काम रहेगा कि जो दिल्ली वाले एक-डेढ़ से परेशान रहे, उन्हें इनसे मुक्ति दिलानी है। अब अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं, ऐसे में दिल्ली के रुके हुए कामों को फिर से शुरू किया जाएगा। कहा कि वह भाजपा के किसी भी षड्यंत्र को सफल नहीं होने देंगी।

admin

Related Posts

मालवा निमाड़ में इस वर्ष 1.71 लाख से ज्यादा नए बिजली कनेक्शन दिए

भोपाल  मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा इस कैलेंडर वर्ष में अब तक 1 लाख 71हजार 500 नए बिजली कनेक्शन जारी किए गए है। यह पिछले वर्ष से करीब…

मंत्री सारंग ने की अपने जन्म दिन पर पौध-रोपण की अपील

पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को करों सशक्त भोपाल सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सभी शुभचिंतकों एवं कार्यकर्ताओं से अपना जन्मदिन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

नए साल की शुरुआत में ग्रहों की चाल बदलेगी: जनवरी में चार ग्रह बदलेंगे राशि

नए साल की शुरुआत में ग्रहों की चाल बदलेगी: जनवरी में चार ग्रह बदलेंगे राशि

राशिफल 27 दिसंबर 2025: मेष से मीन तक, सभी 12 राशियों का आज का हाल

राशिफल 27 दिसंबर 2025: मेष से मीन तक, सभी 12 राशियों का आज का हाल

मौत को मात देकर शिवभक्त बना एकमात्र अंग्रेज, पत्नी के तप और बैजनाथ महादेव से जुड़ी चमत्कारी कथा

मौत को मात देकर शिवभक्त बना एकमात्र अंग्रेज, पत्नी के तप और बैजनाथ महादेव से जुड़ी चमत्कारी कथा

पानी में चलकर होते हैं दर्शन! 300 मीटर गुफा में छिपी है नरसिंह मंदिर की रहस्यमयी दुनिया

पानी में चलकर होते हैं दर्शन! 300 मीटर गुफा में छिपी है नरसिंह मंदिर की रहस्यमयी दुनिया

आज का राशिफल 26 दिसंबर: सभी 12 राशियों का विस्तृत भविष्यफल पढ़ें

आज का राशिफल 26 दिसंबर: सभी 12 राशियों का विस्तृत भविष्यफल पढ़ें

तुलसी पूजन दिवस: संध्या समय अपनाएं ये सरल उपाय, मिलेगा कई गुना लाभ

तुलसी पूजन दिवस: संध्या समय अपनाएं ये सरल उपाय, मिलेगा कई गुना लाभ