ताना मारने वालों को दिया करारा जवाब, नया शक्तिमान आएगा, लेकिन अभी तलाश जारी: मुकेश खन्ना

मुंबई

साल 1997 से लेकर 2005 तक टीवी पर शक्तिमान ने बड़ों से लेकर बच्चों तक को खूब एंटरटेन किया। शक्तिमान का किरदार मुकेश खन्ना ने निभाया था। उनके फैंस तब खुश हो गए, जब पता चला कि अब शक्तिमान बड़े पर्दे पर दिखाई देगा। कुछ दिनों पहले वो अपने उसी पुराने अवतार में नजर आए, लेकिन लोगों ने उन्हें 'बूढ़ा' कहकर खूब ट्रोल किया। अब एक्टर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि नया शक्तिमान आएगा, लेकिन अभी तलाश जारी है।

मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं अपने दर्शकों के एक वर्ग की उस गलत धारणा को स्पष्ट करने आया हूं, जो ये है कि इस गाने और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मैं ये दुनिया को ये बताने आया हूं कि मैं अगला शक्तिमान बनूंगा। ये पूरी तरह से गलत है।'

'मैं तुम सबसे जवान हूं', 66 साल के मुकेश खन्ना ने कोसने वालों पर किया पलटवार, बोले- शक्तिमान की उम्र नहीं होती
'मैं तो पहले से ही शक्तिमान हूं'

एक्टर ने आगे लिखा, 'सबसे पहले तो मैं क्यों कहूं कि मैं अगला शक्तिमान बनूंगा। मैं तो पहले से ही शक्तिमान हूं। दूसरा शक्तिमान तभी होगा, जब कोई शक्तिमान होगा। और मैं वह शक्तिमान हूं। मेरे बिना दूसरा शक्तिमान नहीं हो सकता। चूँकि शक्तिमान के रूप में मुझे शक्तिमान की विरासत बनानी है।'

इसलिए पहनी थी शक्तिमान की ड्रेस
उन्होंने आगे लिखा, 'दूसरी बात यह कि मैं यह साबित करने या दिखाने नहीं आया हूं कि मैं रणवीर सिंह या किसी और से बेहतर हूं, जो शक्तिमान का जामा पहनेगा। अगला शक्तिमान बनो। मैं आज की पीढ़ी को एक संदेश देने के लिए पुराने शक्तिमान के रूप में आया हूं, क्योंकि मुझे लगा कि पुराने शक्तिमान नए शक्तिमान की तुलना में ऐसा करने की बेहतर स्थिति में होंगे, क्योंकि पुराने शक्तिमान के पास पिछले 27 सालों से पहले से ही तैयार दर्शक हैं।'

बच्चों पर अंधकार और बुराई हावी
वो आगे लिखते हैं, 'मैं पुराने शक्तिमान के रूप में एक देशभक्तिपूर्ण क्विज सॉन्ग लेकर आया हूं, क्योंकि मैं और सभी को यह स्पष्ट रूप से देखना चाहिए कि आज के बच्चों पर अंधकार और बुराई हावी हो रही है। शक्तिमान की भाषा में यह कहा जा सकता है – 'अंधेरा कायम हो रहा है।' इसलिए समय की मांग है कि इस संदेश को तुरंत फैलाया जाए।

'नया शक्तिमान आएगा…'
मुकेश खन्ना ने आखिरी में कहा, 'तो निश्चिंत रहें कि नया शक्तिमान आएगा। वह कौन होगा। मैं नहीं कह सकता। क्योंकि मुझे भी नहीं पता। अभी भी तलाश जारी है। तब तक इस देशभक्ति गीत का आनंद लें और सीखें।'

  • admin

    Related Posts

    उर्फी जावेद साड़ी में आईं नजर, जान्हवी कपूर की हो रही उनसे तुलना

    मुंबई  उर्फी जावेद इस वक्त अपने बदले हुए अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। उर्फी एक लेटेस्ट इवेंट में साड़ी में नजर आईं, जो उनके आम लुक के काफी अलग…

    सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म ‘फतेह’ का टीजर रिलीज

    मुंबई  बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों का दौर जारी है। 'एनिमल' के बाद उसके जैसे ही एक फिल्म आ रही है, जिसका नाम है 'फतेह'। इसमें सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    धर्म

    मोक्षदा एकादशी पर मनाई जाती है गीता जयंती

    मोक्षदा एकादशी पर मनाई जाती है गीता जयंती

    राशिफल मंगलवार 10 दिसम्बर 2024

    राशिफल मंगलवार 10 दिसम्बर 2024

    09 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ

    09 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ

    दीपक प्रज्जवलित करने की जानिए परंपरा और महत्व

    दीपक प्रज्जवलित करने की जानिए परंपरा और महत्व

    मनोकामनाएं पूरी करने के लिए करें प्रदोष व्रत

    मनोकामनाएं पूरी करने के लिए करें प्रदोष व्रत

    08 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ

    08 दिसंबर से 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ