छिंदवाड़ा :19 घंटे से कुंए में फंसी मजदूरों की जान, 7 फीट की खुदाई अब भी बाकी

छिंदवाड़ा
 मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के खुनाझिर खुर्द गांव में एक निर्माणाधीन कुएं के ढहने से तीन मज़दूर फंस गए हैं। हादसा मंगलवार को हुआ। एनडीआरएफ की टीम 19 घंटे से ज़्यादा समय से बचाव कार्य में जुटी है। डॉक्टर और एम्बुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं। मज़दूर लगभग 30 फीट की गहराई में फंसे हैं। एक महिला और दो पुरुष मज़दूरों को बचाने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। ये मज़दूर पुराने कुएं की मरम्मत का काम कर रहे थे।

कैसे हुआ ये हादसा

शहर के पास खुनाझिर खुर्द गांव में एक पुराने कुएं की मरम्मत का काम चल रहा था। मंगलवार को अचानक कुआं ढह गया। कुछ मज़दूर वक़्त रहते बाहर निकल आए, लेकिन तीन मज़दूर मलबे में दब गए। इनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। हादसे के बाद से ही बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ की टीम के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी बचाव कार्य में लगा हुआ है। मौके पर डॉक्टरों की टीम और एम्बुलेंस भी तैनात हैं।
पिता का छलका दर्द

मीडिया से बात करते हुए अंदर धंसे एक बच्चे के दिव्यांग पिता कल्लू खान का दर्द छलक आया। उन्होंने बताया कि अंदर मलबे में दबे लोगों के नाम बाशिद, राशिद और शहजादी है। कल्लू ने बताया कि बाशिद उनका इकलौता बेटा है। बाकी लोग भी उनके रिश्तेदार ही हैं। सभी रायसेन के रहने वाले हैं। बेटे की शादी करनी थी, इसलिए उसको काम पर भेजा था, पर क्या पता था कि ऐसा भी हो जाएगा।

कल्लू खान ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान वह भावुक हो गए और उनका गला भी रुंध गया। उन्होंने बताया कि 'मैं जब पहुंचा तो मैंने प्रशासन को कहा कि अभी सब जिंदा हैं, हमें भी कोशिश कर लेने दो। इस पर अधिकारी बोले कि तुम क्या जानते हो, भोपाल से टीम आई है, दिल्ली से टीम आई है। सब ठीक था। सुबह तक सब बोल रहे थे। सुबह मोटर बंद हो गई तो मैंने कहा कि अंदर पानी बढ़ जाएगा तो किसी ने मेरी बात नहीं सुनी। थोड़ी देर बाद आवाज आनी बंद हो गई।'
निकालने की कोशिश जारी

बचाव दल मलबा हटाने और मज़दूरों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। मज़दूरों को ज़रूरी मेडिकल सहायता भी दी जा रही है। रात भर बचाव कार्य जारी रहा। अभी तक तीनों मज़दूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका है। प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम लगातार काम कर रही है। मजदूरों को रात भर से मेडिकल सुविधा और अन्य सहायता दी जा रही है। डॉक्टर और प्रशासन की टीम लगातार मौजूद है और मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
मलबा निकालने के दौरान धंसा कुआं

कुएं की मरम्मत के दौरान पुराना मलबा निकाला जा रहा था। इसी दौरान कुआं धंस गया। हादसे के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। गांव वाले भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि, 'मौके पर चार एम्बुलेंस को तैनात रखा गया है और हम जल्द ही इन तीनों मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लेंगे।'
प्रशासन ने की शांत रहने की अपील

उन्होंने आगे बताया कि एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम तीनों मजदूरों को निकालने का हर संभव प्रयास कर रही है। स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही मज़दूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और बचाव कार्य में सहयोग करने की अपील की है।

admin

Related Posts

दिल्ली की दमघोंटू हवा पर LG की CM केजरीवाल को चिट्ठी, बोले– हालात भयावह, जिम्मेदारी आपकी

नई दिल्ली  दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। उपराज्यपाल ने…

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: उन्नाव रेप केस में कुलदीप सेंगर को जमानत, आजीवन कारावास पर स्टे

उन्नाव  दिल्ली हाईकोर्ट ने 2017 के उन्नाव रेप केस में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा पर रोक लगाते हुए उसे जमानत दे दी है। हालांकि, पीड़िता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

24 दिसंबर का राशिफल: सभी राशियों के लिए आज का भविष्यफल, जानें क्या कहती है सितारे

24 दिसंबर का राशिफल: सभी राशियों के लिए आज का भविष्यफल, जानें क्या कहती है सितारे

आज नहीं तो कभी नहीं! साल की अंतिम चतुर्थी पर गणेश पूजा में इन गलतियों से बचें

आज नहीं तो कभी नहीं! साल की अंतिम चतुर्थी पर गणेश पूजा में इन गलतियों से बचें

नववर्ष पर भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, तिरुपति बालाजी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन की व्यवस्था

नववर्ष पर भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, तिरुपति बालाजी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन की व्यवस्था

पौष पूर्णिमा 2025: 2 या 3 जनवरी—कब मनाई जाएगी, शुभ समय और पूजा का पूरा विधान

पौष पूर्णिमा 2025: 2 या 3 जनवरी—कब मनाई जाएगी, शुभ समय और पूजा का पूरा विधान

सूर्य–चंद्र ग्रहण की पूरी गाइड: पंचांग की मान्यताएं और वैज्ञानिक तथ्य

सूर्य–चंद्र ग्रहण की पूरी गाइड: पंचांग की मान्यताएं और वैज्ञानिक तथ्य

आज का राशिफल 23 दिसंबर 2025: हनुमान जी की विशेष कृपा इन राशियों पर, किसकी चमकेगी किस्मत?

आज का राशिफल 23 दिसंबर 2025: हनुमान जी की विशेष कृपा इन राशियों पर, किसकी चमकेगी किस्मत?