Rewa में नवविवाहिता गैंगरेप केस में पीड़‍िता का ऑडियो वायरल, एक आरोपी बोला था- ‘मैं मीडिया प्रभारी का बेटा हूं, पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी’

रीवा
रीवा जिले में पति को बंधक बनाकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना में एक ऑडियो वायरल हो रहा है। यह ऑडियो पीड़‍िता से बात का बताया जा रहा है। उधर इस मामले में एसपी विवेक सिंह इस तरह के किसी भी ऑडियो के वायरल होने से इनकार कर रहे हैं। अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या सच में यह ऑडियो पीड़‍िता का ही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो में पीड़िता एक महिला के सवालों का जवाब दे रही है। पीड़िता के मुताबिक, वह पति के साथ मंदिर से लौट रही थी। अचानक से चार-पांच युवक आकर मारने लगे।

5 बदमाशों ने दुष्कर्म किया और वीडियो भी बनाया

एक युवक धमकी देते हुए बोला- 'मैं मीडिया प्रभारी का लड़का हूं। पुलिस हमारा कुछ नहीं कर पाएगी।' बताया कि हम पति-पत्नी हैं, फिर भी युवक नहीं माने। कांच की बोतल दिखाकर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पांच बदमाशों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और वीडियो भी बनाया।

कांच की बोतल दिखाकर डराया

पीड़िता ने बताया कि उन्हें कांच की बोतल दिखाकर डराया गया था. चिल्लाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. उनकी बाइक की चाबी और मोबाइल छीन लिया गया. पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की, उसके पति को पत्थर से मारा. उसके बाद वह पति को दूसरी जगह ले गए. फिर उसके साथ बारी-बारी से पांच आरोपियों ने रेप किया. पीड़िता ने इस घटना में 5 लोगों के शामिल होने की बात पुलिस को बताई. जबकि इस घटना में उनके साथ कुछ सहयोगी भी शामिल थे.
पुलिस ने सात दरिंदों को दबोचा

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों को तलाश तेज कर दी. करीब 100 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि एक आरोपी की छाती और हाथ पर टैटू बना हुआ है. रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस न महिला से कथित तौर पर रेप करने वाले संदिग्धों समेत सात लोगों को हिरासत में लिया है. एक आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है. मामले की जांच जारी है. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित पति-पत्नी की उम्र 19-20 साल है और वे अब भी कॉलेज में पढ़ते हैं. दोनों की हाल ही में शादी हुई है.
दरिंदे ने कुबूल किया जुर्म

पुलिस के अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर एफएसएल की टीम द्वारा जांच कराई गई है. पीड़िता की मेडिकल जांच भी कराई गई. एक आरोपी फरार है.पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है. इनमें एक आरोपी ने कुबूल किया है कि वह अपने साथियों के साथ भैरव बाबा मंदिर की ओर गया था. वह पांच लोग थे. वहां उन्होंने नशा किया, खाना खाया और वहीं नहाए थे. बाद में उसके तीन और दोस्त आ गए. तभी उन्हें एक चट्टान पर लड़का और लड़की बैठे दिखाई दिए. उसका एक साथ उनके पास पहुंच गया. फिर सभी वहां पहुंच गए. 4-5 लोगों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया. उसने उसकी गाड़ी का वीडियो भी बनाया. लड़की का मोबाइल छीन लिया था जो बाद में उसे दिलवाया था.
21 अक्टूबर को हुई थी घटना

पीड़िता के मुताबिक, 21 अक्टूबर को वह अपने पति के साथ मंदिर घूमने गई थी. वापसी में दोपहर के समय मंदिर से 2 किलोमीटर दूर कोडिया नाले के पास एक चट्टान पर वह बैठ गए थे. तभी 5 युवकों ने उनके साथ मारपीट की. उसके पति को बांध दिया और उसके साथ गैंगरेप किया गया. आरोपियों ने उनका वीडियो भी बनाया. उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. घटना के बाद वह डरे सहमे घर पहुंचे. अगले दिन 22 अक्टूबर को उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

बाइक चाबी छुड़ा ली और फोन भी ले लिया

भागने की कोशिश करने पर बाइक की चाबी छुड़ा ली और फोन ले लिया। मामले में भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय सिंह पटेल ने कहा कि पार्टी में योगेश शुक्ला और रीतेश मिश्रा मीडिया प्रभारी के दायित्व पर हैं। आरोपितों के नाम इनसे अलग हैं।

आरोपित का वीडियो भी हो रहा वायरल

घटना के एक आरोपित का वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ। आरोपित ने कहा कि 'नाले के पास हम मिलकर पार्टी कर रहे थे। सभी बहुत नशे में थे। एक युवक ने बताया कि महिला-पुरुष चट्टान के पास कुछ गलत कर रहे हैं। हम सभी मौके पर पहुंचे और दंपति को पीटा फिर महिला के पति को पेड़ से बांधकर बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना का वीडियो बनाकर चेताया कि अगर पुलिस के पास गए तो वीडियो को वायरल कर देंगे। महिला का महंगा मोबाइल भी हमने छीन लिया था।'

पुलिस ने भी मौके पर से शराब की बोतल, गांजा, मोबाइल आदि सामान जब्त किया है। सभी आरोपित लिट्टी-चोखा बनाने के लिए जंगल में बने नाले किनारे गए थे।

admin

Related Posts

यातायात पुलिस का रोड सेफ्टी 4E’s आधारित दो दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स संपन्न

सड़क दुर्घटनाओं में कमी एवं संवेदनशील यातायात प्रबंधन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल भोपाल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री शाहिद अबसार के मार्गदर्शन एवं विशेष पहल पर पुलिस परिवहन शोध संस्थान…

राज्य के 53 नगरीय निकायों में ऑनलाइन प्रापर्टी टैक्स जमा करने की सुविधा

स्थानीय स्वशासन को आधुनिक बनाने और नागरिकों को घर बैठे सेवाएं मुहैया कराने नगरीय प्रशासन विभाग की पहल कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, किरंदुल, बड़े बचेली, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

मौत को मात देकर शिवभक्त बना एकमात्र अंग्रेज, पत्नी के तप और बैजनाथ महादेव से जुड़ी चमत्कारी कथा

मौत को मात देकर शिवभक्त बना एकमात्र अंग्रेज, पत्नी के तप और बैजनाथ महादेव से जुड़ी चमत्कारी कथा

पानी में चलकर होते हैं दर्शन! 300 मीटर गुफा में छिपी है नरसिंह मंदिर की रहस्यमयी दुनिया

पानी में चलकर होते हैं दर्शन! 300 मीटर गुफा में छिपी है नरसिंह मंदिर की रहस्यमयी दुनिया

आज का राशिफल 26 दिसंबर: सभी 12 राशियों का विस्तृत भविष्यफल पढ़ें

आज का राशिफल 26 दिसंबर: सभी 12 राशियों का विस्तृत भविष्यफल पढ़ें

तुलसी पूजन दिवस: संध्या समय अपनाएं ये सरल उपाय, मिलेगा कई गुना लाभ

तुलसी पूजन दिवस: संध्या समय अपनाएं ये सरल उपाय, मिलेगा कई गुना लाभ

महाशिवरात्रि 2026: कब करें पूजा और उपवास, तारीख अभी नोट करें

महाशिवरात्रि 2026: कब करें पूजा और उपवास, तारीख अभी नोट करें

नाग पाशम मंत्र और पद्मनाभस्वामी मंदिर: दरवाज़े के पीछे छुपा सदियों पुराना रहस्य

नाग पाशम मंत्र और पद्मनाभस्वामी मंदिर: दरवाज़े के पीछे छुपा सदियों पुराना रहस्य