राजस्थान-राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

जयपुर।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरूवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) पर प्रातः शासन सचिवालय पहुंचे। श्री शर्मा ने सचिवालय स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
श्री शर्मा ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने प्रतिमा के समक्ष बैठकर गांधी जी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये, रघुपति राघव राजा राम, राम रतन धन पायो, श्री राम जय राम, तू ही है तो सहारा‘ सुने। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा, शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल, पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत, राजस्व मंत्री श्री हेमन्त मीणा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा सहित अन्य मंत्रीगण, मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव, सचिवालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने भी मौन रखकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यपाल ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए-
राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने गुरुवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राज्यपाल श्री बागडे ने कहा कि विश्व भर में  शांति, अहिंसा और समानता का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी युगपुरुष थे। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर सत्य, न्याय और श्रम के उनके आदर्शों के मार्ग पर चलते हुए "विकसित भारत" के लिए कार्य करने का आह्वान किया है। शहीद दिवस पर राजभवन में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राज्यपाल के सचिव डॉ. पृथ्वीराज सहित सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा नमन किया।

आईसीडीएस मुख्यालय में श्रृद्धांजलि-
निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) मुख्यालय में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम- 2025 में निदेशक ओ पी बुनकर ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं शहीदों को श्रृद्धांजलि दी। अतिरिक्त निदेशक मेघराज सिंह मीणा, बनवारी सिनसिनवार तथा अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर श्रृद्धांजलि दी। निदेशक बुनकर ने बताया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालना में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 जनवरी, 2025 (गुरुवार) को शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर रामधुनी व गाँधीजी के प्रिय भजनों का गान भी किया गया।

admin

Related Posts

ऑटो एक्सपो–2026: वाहन खरीदी पर आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट

रायपुर,  छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा 20 जनवरी 2026 से 05 फरवरी 2026 तक श्री राम बिजनेस पार्क, एमजीएम हॉस्पिटल के…

मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना: 57 मार्गों पर बस संचालन, पहली बार यात्री बस सुविधा से जुड़े 330 गाँव

मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना 2025 से दूरस्थ गाँवों को सुलभ आवागमन की सौगात रायपुर छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण अंचलों में आवागमन की सुविधा सुदृढ़ करने के उद्देश्य से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म

पंचक आज आधी रात से प्रभावी, भूलकर भी ये शुभ कार्य किए तो हो सकता है नुकसान

पंचक आज आधी रात से प्रभावी, भूलकर भी ये शुभ कार्य किए तो हो सकता है नुकसान

बसंत पंचमी और पीले रंग का गहरा संबंध: क्या है इसके पीछे की मान्यता?

बसंत पंचमी और पीले रंग का गहरा संबंध: क्या है इसके पीछे की मान्यता?

हनुमान से बजरंगबली तक: इस नाम के पीछे छिपी है अद्भुत और प्रेरक कहानी

हनुमान से बजरंगबली तक: इस नाम के पीछे छिपी है अद्भुत और प्रेरक कहानी

आज का राशिफल 20 जनवरी: ग्रहों की स्थिति से जानें दिन कैसा रहेगा

आज का राशिफल 20 जनवरी: ग्रहों की स्थिति से जानें दिन कैसा रहेगा

कब मनाई जाएगी बसंत पंचमी—22 या 23 जनवरी? तिथि, पूजा समय और विधि की पूरी जानकारी

कब मनाई जाएगी बसंत पंचमी—22 या 23 जनवरी? तिथि, पूजा समय और विधि की पूरी जानकारी

क्या आप सही तरीके से पढ़ते हैं हनुमान चालीसा? जानिए 10 जरूरी नियम और आम भूलें

क्या आप सही तरीके से पढ़ते हैं हनुमान चालीसा? जानिए 10 जरूरी नियम और आम भूलें