नागरिकों को परिवहन कार्यालय में किसी भी तरह की न हो परेशानी : परिवहन मंत्री सिंह

परिवहन मंत्री ने किया ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण

भोपाल
परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने आज भोपाल में ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिवहन मंत्री ने वाहनों की फिटनेस जाँच प्रक्रिया को देखा। उन्होंने संचालकों से जन-सामान्य को किसी भी तरह की परेशानी न होने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान सचिव परिवहन मनीष सिंह और परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा भी मौजूद थे।

सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अनफिट वाहनों के संचालन पर प्रभावी रूप से रोक लगाये जाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने वाहनों के स्व-चलित परीक्षण (ऑटोमेटेड टेस्टिंग) के बाद ही फिटनेस प्रमाण-पत्र जारी किया जाना अनिवार्य किया गया है। प्रदेश में वाहनों की मानव हस्तक्षेप रहित पारदर्शी तरीके से फिटनेस जाँच किये जाने के लिये ग्वालियर, इंदौर और भोपाल में ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन कार्य कर रहे हैं। वाहनों की जाँच में और तेज गति से काम करने के लिये परिवहन विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में 22 ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन शुरू किये जाने के स्वीकृति-पत्र मंजूर किये हैं। इनमें से 18 स्वीकृति-पत्र विभिन्न एजेंसियों को जारी किये जा चुके हैं।

परिवहन कार्यालय में व्हीएलटीडी कमाण्ड सेंटर का किया निरीक्षण
परिवहन मंत्री श्री सिंह ने भोपाल के कोकता ट्रांसपोर्ट नगर स्थित परिवहन कार्यालय में व्हीएलटीडी कमाण्ड सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नागरिकों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यावसायिक वाहनों में पैनिक बटन अनिवार्य रूप से लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिला परिवहन अधिकारी भोपाल ने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों के वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस अनिवार्य रूप से लगवाये जा रहे हैं। परिवहन मंत्री को अवगत कराया गया कि यात्रा के दौरान किसी यात्री को किसी प्रकार की असुविधा होने पर उसके द्वारा पैनिक बटन दबाने पर संदेश क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल के राज्य स्तरीय कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर पर प्रेषित हो जाता है।

संदेश के आधार पर वाहन की वास्तविक लोकेशन ट्रेक की जाकर उसे त्वरित सहायता उपलब्ध करायी जाती है। प्रदेश में अब तक करीब 60 हजार वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस लगाये जा चुके हैं। परिवहन मंत्री ने यह सुनिश्चित करने के लिये कहा कि वाहनों में लगे पैनिक बटन वर्किंग कंडीशन में हों। जिन वाहनों में ट्रेकिंग डिवाइस रिचार्ज नहीं हैं, उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाये। उन्होंने पैनिक बटन के दुरुपयोग पर भी कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। परिवहन मंत्री श्री सिंह ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में नागरिकों से भी सरकारी प्रक्रियाओं के संबंध में चर्चा की।

 

  • admin

    Related Posts

    भोपाल में अवैध कब्जों पर कार्रवाई: 31 गांवों में 113 कब्जों को हटाएगा बुलडोजर

    भोपाल  मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई का सिलसिला  शुरु होने जा रहा है। हुजूर तहसील ने इसके लिए तहसीलदार आलोक पारे के नेतृत्व में टीम गठित…

    BPL कार्डधारकों के लिए अलर्ट: 40% परिवारों का नाम कटने की आशंका

    भिंड  केंद्र सरकार के सख्त आदेश के बाद भिंड जिले में करीब 3 लाख 69 हजार परिवारों का राशन कार्ड खतरे में है। यह कार्रवाई उन परिवारों के लिए है…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    धर्म

    आज का राशिफल 20 जनवरी: ग्रहों की स्थिति से जानें दिन कैसा रहेगा

    आज का राशिफल 20 जनवरी: ग्रहों की स्थिति से जानें दिन कैसा रहेगा

    कब मनाई जाएगी बसंत पंचमी—22 या 23 जनवरी? तिथि, पूजा समय और विधि की पूरी जानकारी

    कब मनाई जाएगी बसंत पंचमी—22 या 23 जनवरी? तिथि, पूजा समय और विधि की पूरी जानकारी

    क्या आप सही तरीके से पढ़ते हैं हनुमान चालीसा? जानिए 10 जरूरी नियम और आम भूलें

    क्या आप सही तरीके से पढ़ते हैं हनुमान चालीसा? जानिए 10 जरूरी नियम और आम भूलें

    गरुड़ पुराण के अनुसार अंतिम संस्कार में 5 प्रकार के लोग नहीं कर सकते भागीदारी

    गरुड़ पुराण के अनुसार अंतिम संस्कार में 5 प्रकार के लोग नहीं कर सकते भागीदारी

    वसंत पंचमी 2026: करियर को मिले रॉकेट जैसी रफ्तार, अपनाएं ये 5 खास उपाय

    वसंत पंचमी 2026: करियर को मिले रॉकेट जैसी रफ्तार, अपनाएं ये 5 खास उपाय

    आज का दिन कैसा रहेगा? 19 जनवरी का संपूर्ण राशिफल

    आज का दिन कैसा रहेगा? 19 जनवरी का संपूर्ण राशिफल